पिथौरागढ़: नैनी-सैनी एयरपोर्ट से संचालित होने वाली हवाई सेवा को बहाल करने की मांग तेज होने लगी है. कांग्रेस विधायक हरीश धामी ने सरकार से मांग की है कि 22 सीटर नए प्लेन के साथ जल्द ही हवाई सेवा को बहाल किया जाए. जिससे यात्रियों को बसों में धक्का खाते हुए सफर करने से छुटकारा मिल सके.
धारचुला से कांग्रेसी विधायक हरीश धामी ने सीमांत जिले में बंद पड़ी हवाई सेवा को लेकर राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा है. साथ ही धामी ने हैरिटेज एविएशन द्वारा संचालित प्लेन पर सवाल खड़े करते हुए 22 सीटर नए प्लेन के साथ हवाई सेवा को जल्द शुरू करने की मांग की है. विधायक हरीश धामी ने कहा है कि राज्य सरकार ने पूरे जोर शोर से इस हवाई सेवा का प्रचार किया है.
यह भी पढ़ें: कोरोनिल की बाकी कागजी कार्रवाई जल्द पूरा करेंगे बाबा रामदेव- मदन कौशिक
वहीं बीते तीन महीने से इसका कोई भी लाभ सीमांत क्षेत्र के लोगों को नहीं मिल पा रहा है. धामी ने कहा कि हैरिटेज एविएशन पुराने हवाई जहाज से यात्रा करवाकर लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ कर रहा है. गौरतलब है कि मार्च में नैनी-सैनी एयरपोर्ट पर प्लेन के रन-वे से फिसलने के बाद से हवाई सेवा पूरी तरह बंद कर दी गई है. जिसके बाद अब विधायक हरीश धामी ने यात्रियों की सुविधा और सुरक्षित यात्रा को देखते हुए सरकार से यह मांग की है.