ETV Bharat / state

पिथौरागढ़: विधायक चंद्रा पंत ने किया जिले के पहले बाल मित्र पुलिस थाने का उद्घाटन - पिथौरागढ़ हिंदी समाचार

पिथौरागढ़ में परिवार और बालकल्याण मंत्रालय की पहल पर बाल मित्र पुलिस थाने शुभारंभ किया गया है. विधायक चंद्रा पंत ने इसका उद्घाटन किया है.

pithoragarh
बाल मित्र पुलिस थाने का उद्घाटन
author img

By

Published : Feb 9, 2021, 12:26 PM IST

पिथौरागढ़: जिले में पहला बाल मित्र पुलिस थाना शुरू हो गया है. क्षेत्रीय विधायक चंद्रा पंत ने थाने का उद्घाटन किया. इस मौके पर विधायक ने कहा कि बाल मित्र थाना बनने से उन बच्चों को खासी राहत मिलेगी, जिन्हें पुलिस से डर लगता है. थाने को कुछ इस तरह डिजाइन किया गया है कि बच्चों को घर के तरह महसूस हो सकें.

विधायक चंद्रा पंत.

पिथौरागढ़ में परिवार और बालकल्याण मंत्रालय की पहल पर बाल मित्र पुलिस थाने का शुभारंभ किया गया. इस थाने में गुमशुदा हुए नाबालिग बच्चों को बरामद किये जाने के बाद परिजनों को सुपुर्द करने तक उन्हें सुरक्षित रखा जाएगा. इसके अलावा भटके हुए नाबालिग बच्चों की काउंसलिंग किए जाने के उद्देश्य से बाल मित्र थाने की शुरूआत की गई है. इस मौके पर स्थानीय विधायक चंद्रा पंत ने कहा कि पुलिस के पास पहुंचे बच्चों के भीतर से पुलिस का डर निकालने के उद्देश्य से इस थाने की शुरूआत की गई है.

ये भी पढ़ें: हरिद्वार स्वास्थ्य विभाग को मिली पहली कोरोना वैक्सीन वैन, जानिए क्या है खासियत ?

इस दौरान विधायक चंद्रा पंत पुलिस विभाग को सुझाव देते हुए कहा कि इसे बाल मित्र पुलिस थाना ना कहकर बाल केंद्र नाम दिया जाना चाहिए. वहीं, पुलिस अधीक्षक सुखबीर सिंह ने बताया कि पुलिस के पास पहुंचे बच्चों को घर जैसा माहौल देने के लिए बाल मित्र थाने की शुरूआत की गई है और थाने को खिलौने और पेंटिंग से सजाया गया है.

पिथौरागढ़: जिले में पहला बाल मित्र पुलिस थाना शुरू हो गया है. क्षेत्रीय विधायक चंद्रा पंत ने थाने का उद्घाटन किया. इस मौके पर विधायक ने कहा कि बाल मित्र थाना बनने से उन बच्चों को खासी राहत मिलेगी, जिन्हें पुलिस से डर लगता है. थाने को कुछ इस तरह डिजाइन किया गया है कि बच्चों को घर के तरह महसूस हो सकें.

विधायक चंद्रा पंत.

पिथौरागढ़ में परिवार और बालकल्याण मंत्रालय की पहल पर बाल मित्र पुलिस थाने का शुभारंभ किया गया. इस थाने में गुमशुदा हुए नाबालिग बच्चों को बरामद किये जाने के बाद परिजनों को सुपुर्द करने तक उन्हें सुरक्षित रखा जाएगा. इसके अलावा भटके हुए नाबालिग बच्चों की काउंसलिंग किए जाने के उद्देश्य से बाल मित्र थाने की शुरूआत की गई है. इस मौके पर स्थानीय विधायक चंद्रा पंत ने कहा कि पुलिस के पास पहुंचे बच्चों के भीतर से पुलिस का डर निकालने के उद्देश्य से इस थाने की शुरूआत की गई है.

ये भी पढ़ें: हरिद्वार स्वास्थ्य विभाग को मिली पहली कोरोना वैक्सीन वैन, जानिए क्या है खासियत ?

इस दौरान विधायक चंद्रा पंत पुलिस विभाग को सुझाव देते हुए कहा कि इसे बाल मित्र पुलिस थाना ना कहकर बाल केंद्र नाम दिया जाना चाहिए. वहीं, पुलिस अधीक्षक सुखबीर सिंह ने बताया कि पुलिस के पास पहुंचे बच्चों को घर जैसा माहौल देने के लिए बाल मित्र थाने की शुरूआत की गई है और थाने को खिलौने और पेंटिंग से सजाया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.