बेरीनाग: पिथौरागढ़ के बेरीनाग में मंगलवार को ग्राम प्रधानों और क्षेत्र पंचायत सदस्यों की बैठक की गई. बैठक की अध्यक्षता ब्लॉक प्रमुख रेखा भंडारी ने की. क्षेत्र पंचायत की बैठक में बिजली पानी सड़क की समस्या छाई रही. इस बैठक में ग्राम प्रधानों ने भी हिस्सा लिया. इस दौरान ग्राम प्रधानों और बीडीसी ने अपनी-अपनी क्षेत्र की समस्याएं रखी.
ब्लाक प्रमुख रेखा भंडारी ने सभी की समस्याओं को बारी-बारी से सुना और उस पर संबंधित अधिकारियों से जवाब मांगा. इस दौरान संबंधित विभागों के अधिकारी संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए.
पढे़ं- गुप्ता बंधु के बेटों की शादी के लिए खुलेंगे होटल के सील कमरे, शासन ने जारी किए आदेश
बैठक में इन मुद्दों पर चर्चा
- विद्यालयों में शिक्षकों की कमी
- विद्यालय भवनों की जर्जर हालत.
- चैकोड़ी और बेरीनाग में बिजली कनेक्शन
- लो-वोल्टेज और ग्रामीण फीडर में बार-बार बिजली कटौती
- पानी की सप्लाई महीने में 10 दिन बिल पूरे महीने का.
- गर्मी के सीजन में अतिरिक्त टैंकरों से पानी वितरण.
- नालियों की समस्या.
मुख्य विकास अधिकारी गोपाल गिरी गोस्वामी ने सभी समस्याओं को सुनने के बाद संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशत किया. इसके साथ ही ब्लाक प्रमुख रेखा भंडारी ने विभागीय अधिकारियों से एक हफ्ते में सभी समस्याओं का समाधान करने और उसकी जानकारी जनप्रतिनिधियों को देने को कहा.
स्मृति कार्ड का किया वितरण
ब्लाक प्रमुख रेखा भंडारी ने पांच वर्ष के कार्यकाल पूरा होने पर बैठक में मौजूद सभी जनप्रतिनिधियों को स्मृति कार्ड का वितरण किया. जिसमें विकास खंड के सभी ग्राम प्रधानों, क्षेत्र पंचायत सदस्यों और जिला पंचायत सदस्यों, अधिकारियों, कर्मचारियों और मीडिया कर्मियों के द्वारा पांच वर्ष में किये गये सहयोग पर आभार प्रकट किया.