ETV Bharat / state

बेरीनाग में ग्राम और क्षेत्र पंचायत सदस्यों की बैठक में अफसर नहीं दे पाए किसी भी सवाल का जवाब

author img

By

Published : Jun 12, 2019, 11:18 AM IST

बेरीनाग में ग्राम प्रधानों और क्षेत्र पंचायत सदस्यों की बैठक की गई. बैठक में सभी ने अपने-अपने क्षेत्र की समस्याओं को ब्लॉक प्रमुख और मुख्य विकास अधिकारी के समक्ष रखा. बैठक बिजली में बिजली पानी और सड़क की समस्या मुख्य तौर पर छाई रही.

बेरीनाग में ग्राम और क्षेत्र पंचायत सदस्यों की बैठक

बेरीनाग: पिथौरागढ़ के बेरीनाग में मंगलवार को ग्राम प्रधानों और क्षेत्र पंचायत सदस्यों की बैठक की गई. बैठक की अध्यक्षता ब्लॉक प्रमुख रेखा भंडारी ने की. क्षेत्र पंचायत की बैठक में बिजली पानी सड़क की समस्या छाई रही. इस बैठक में ग्राम प्रधानों ने भी हिस्सा लिया. इस दौरान ग्राम प्रधानों और बीडीसी ने अपनी-अपनी क्षेत्र की समस्याएं रखी.

बेरीनाग में ग्राम और क्षेत्र पंचायत सदस्यों की बैठक

ब्लाक प्रमुख रेखा भंडारी ने सभी की समस्याओं को बारी-बारी से सुना और उस पर संबंधित अधिकारियों से जवाब मांगा. इस दौरान संबंधित विभागों के अधिकारी संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए.

पढे़ं- गुप्ता बंधु के बेटों की शादी के लिए खुलेंगे होटल के सील कमरे, शासन ने जारी किए आदेश

बैठक में इन मुद्दों पर चर्चा

  • विद्यालयों में शिक्षकों की कमी
  • विद्यालय भवनों की जर्जर हालत.
  • चैकोड़ी और बेरीनाग में बिजली कनेक्शन
  • लो-वोल्टेज और ग्रामीण फीडर में बार-बार बिजली कटौती
  • पानी की सप्लाई महीने में 10 दिन बिल पूरे महीने का.
  • गर्मी के सीजन में अतिरिक्त टैंकरों से पानी वितरण.
  • नालियों की समस्या.

मुख्य विकास अधिकारी गोपाल गिरी गोस्वामी ने सभी समस्याओं को सुनने के बाद संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशत किया. इसके साथ ही ब्लाक प्रमुख रेखा भंडारी ने विभागीय अधिकारियों से एक हफ्ते में सभी समस्याओं का समाधान करने और उसकी जानकारी जनप्रतिनिधियों को देने को कहा.

स्मृति कार्ड का किया वितरण
ब्लाक प्रमुख रेखा भंडारी ने पांच वर्ष के कार्यकाल पूरा होने पर बैठक में मौजूद सभी जनप्रतिनिधियों को स्मृति कार्ड का वितरण किया. जिसमें विकास खंड के सभी ग्राम प्रधानों, क्षेत्र पंचायत सदस्यों और जिला पंचायत सदस्यों, अधिकारियों, कर्मचारियों और मीडिया कर्मियों के द्वारा पांच वर्ष में किये गये सहयोग पर आभार प्रकट किया.

बेरीनाग: पिथौरागढ़ के बेरीनाग में मंगलवार को ग्राम प्रधानों और क्षेत्र पंचायत सदस्यों की बैठक की गई. बैठक की अध्यक्षता ब्लॉक प्रमुख रेखा भंडारी ने की. क्षेत्र पंचायत की बैठक में बिजली पानी सड़क की समस्या छाई रही. इस बैठक में ग्राम प्रधानों ने भी हिस्सा लिया. इस दौरान ग्राम प्रधानों और बीडीसी ने अपनी-अपनी क्षेत्र की समस्याएं रखी.

बेरीनाग में ग्राम और क्षेत्र पंचायत सदस्यों की बैठक

ब्लाक प्रमुख रेखा भंडारी ने सभी की समस्याओं को बारी-बारी से सुना और उस पर संबंधित अधिकारियों से जवाब मांगा. इस दौरान संबंधित विभागों के अधिकारी संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए.

पढे़ं- गुप्ता बंधु के बेटों की शादी के लिए खुलेंगे होटल के सील कमरे, शासन ने जारी किए आदेश

बैठक में इन मुद्दों पर चर्चा

  • विद्यालयों में शिक्षकों की कमी
  • विद्यालय भवनों की जर्जर हालत.
  • चैकोड़ी और बेरीनाग में बिजली कनेक्शन
  • लो-वोल्टेज और ग्रामीण फीडर में बार-बार बिजली कटौती
  • पानी की सप्लाई महीने में 10 दिन बिल पूरे महीने का.
  • गर्मी के सीजन में अतिरिक्त टैंकरों से पानी वितरण.
  • नालियों की समस्या.

मुख्य विकास अधिकारी गोपाल गिरी गोस्वामी ने सभी समस्याओं को सुनने के बाद संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशत किया. इसके साथ ही ब्लाक प्रमुख रेखा भंडारी ने विभागीय अधिकारियों से एक हफ्ते में सभी समस्याओं का समाधान करने और उसकी जानकारी जनप्रतिनिधियों को देने को कहा.

स्मृति कार्ड का किया वितरण
ब्लाक प्रमुख रेखा भंडारी ने पांच वर्ष के कार्यकाल पूरा होने पर बैठक में मौजूद सभी जनप्रतिनिधियों को स्मृति कार्ड का वितरण किया. जिसमें विकास खंड के सभी ग्राम प्रधानों, क्षेत्र पंचायत सदस्यों और जिला पंचायत सदस्यों, अधिकारियों, कर्मचारियों और मीडिया कर्मियों के द्वारा पांच वर्ष में किये गये सहयोग पर आभार प्रकट किया.

Intro:बीडीसी बैठक Body:बेरीनाग
पानी महिने में दस दिन और बिल पूरे महिने का
बेरीनाग क्षेत्र पंचायत की बैठक

बेरीनाग। मंगलवार को क्षेत्र पंचायत की बैठक बिजली पानी सड़क की समस्या छाई रही। ब्लाक प्रमुख रेखा भंडारी की अध्यक्षता में शुरू बैठक में पिछली बैठक में चर्चा की और शिक्षा विभाग के चर्चा के दौरान विद्यालयों में शिक्षकों की कमी और विद्यालयों के जर्जर हालत को ग्राम प्रधानों ने रखा। बिजली विभाग के चर्चा के दौरान चैकोड़ी और बेरीनाग में बिजली के नये बिजली कनेक्शन नही देने की समस्या को ग्राम प्रधान नागिलागंाव उमा पंचपाल ने उठाया और उडियारी गांव में लो वोल्टेज और ग्रामीण फीडर में बार बार बिजली गुल होेने की समस्या को प्रधान चारू पंत ने उठाया। बिजली गुल होेने से बेरीनाग क्षेत्र के लिए आने वाली गोरघटिया पेयजल योजना की सप्लाई नही होेने की बात कही। जल संस्थान चर्चा के दौरान ब्लाक प्रमुख रेखा भंडारी ने बेरीनाग क्षेत्र में माह में दस दिन पानी और बिल पूरे माह को क्यो दिये जाने की जानकारी पूछी। जिस पर विभागीय अधिकारी कोई जबाब नही दे पाये और गर्मी के मौसम में अतिरिक्त टैंकरों से पानी वितरण नही करने की शिकायत हुई और बेरीनाग और चैकोड़ी की नई पेयजल योजना कार्य कब तक पूरी होने की जानकारी मांगी। पोेस्तला गांव में पेयजल लाइन धवस्त होने की सूचना के बाद लाइन ठीक नही करने की समस्या को प्रधान त्रिलोक महरा ने उठाया।सिचाई विभाग के नये बन रहे भवन के टेंडर स्थानीय समाचार पत्रों में नही दिये जाने को लेकर ग्राम प्रधान बुडेरा ने विभागीय अधिकारियों से जबाब मांग लेकिन विभागीय अधिकारी कोई जबाब नही दे पाये। ग्रामीण क्षेत्रों में नहरों को ठीक करने की शिकायत भी की।लोक निर्माण विभाग के चर्चा के दौरान पौसा पोस्तला में सड़क में नालिया नही होनेे से घरों में पानी घुसने शिकायत प्रधान ने की और सड़क से गांव की पेयजल लाइन धवस्त होेने की बात कही। हजेली कालीविनायक मोटर मार्ग में ग्राम प्रधान चारू पंत घटिया डामरीकरण करने और सड़क खस्ताहाल होने की शिकायत की और चैकोड़ी कोटमन्या सड़क खस्ताहाल होेने की बात कही। भूमि संरक्षण विभाग के चर्चा के दौरान ग्राम प्रधान सानीखेत के आपदा प्रभावितों के लिए दो वर्ष के बाद विभाग के द्वारा भूमि के हो रहे कटाव को रोकने के लिए विभाग के द्वारा कुछ भी नही करने की शिकायत प्रधान के द्वारा की गयी। विभाग के कार्यप्रणाली को लेकर विभाग ने गये सवाल खडे किये। कृषि विभाग के चर्चा के दौरान प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में विकास खंड के कितने किसानों को इसका लाभ दिया गया और पिछले दिनों ओलावृष्ठि से किसानों को मुआवजा के लिए कार्रवाई करने की जानकारी क्षेत्र पंचायत सदस्य नन्दन बाफिला ने उठाई और किसानों के आय बढ़ाने के लिए कृषि विभाग के द्वारा क्या कार्य किये जा रहे है इसकी सूचना मांगी तो विभागीय अधिकारी कोई जबाब नही दे पाये। ज्येष्ट प्रमुख केसी पंत ने विकास प्राधिकरण को यहां पर लागू नही करने की मांग और कनिष्ट प्रमुख दीपा कोश्यारी ने विकास खंड मंें पिछले पांच वर्षो में किये गये विकास कार्यो की जानकारी मांगी।बाल विकास और उद्यान विभाग के द्वारा विभागों के द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी दी। मुख्य विकास अधिकारी गोपाल गिरी गोवस्वामी ने बैठक में उठी समस्याओं को समाधान सभी विभागीय अधिकारियों से तत्काल करने को कहा।ब्लाक प्रमुख रेखा भंडारी ने विभागीय अधिकारियों से सप्ताह कें भीतर उठी समस्याओं का समाधान करने और उसकी जानकारी जनप्रतिनिधियों को देने को कहा। इस मौके पर डीपीओ राधिका हयांकी,जिला उद्यान अधिकारी मीनाक्षी जोशी,बीडीओ आरएस नोटियाल,खंड शिक्षा अधिकारी तरूण पंत,वनक्षेत्राधिकारी जगदीश जोशी,विधायक प्रतिनिधि धीरज बिष्ट,चारू पंत,त्रिलोक मेहरा, सहित आदि मौजूद थे।बैठक के समाप्ति के बाद कैबिनेट मंत्री के निधन पर दो मिनट को शोक रखा गया।बैठक शुरू होने से पूर्व मंें देवीनगर की महिलाआंें ने अधिकारियों से देवीनगर क्षेत्र में पानी की समस्या को बताया और टैंकर से पानी का वितरण नही करने की शिकायत भी की।
स्मृति कार्ड का किया वितरण
बेरीनाग। ब्लाक प्रमुख रेखा भंडारी पंाच वर्ष के कार्यकाल पूरा होने पर बैठक में मौजूद सभी जनप्रतिनिधियांें कों स्मृति कार्ड का वितरण किया गया। जिसमें विकास खंड के सभी ग्राम प्रधानों,क्षेत्र पंचायत सदस्यों और जिला पंचायत सदस्यों,अधिकारियों,कर्मचारियों और मीडिया कर्मियों के द्वारा पांच वर्ष में किये गये सहयोग के आभार प्रकट भी किया और अपने कार्यकाल के दौरान खर्च किये गये बजट और कार्यो की जानकारी बैठक में रखी।

पतियों का रहा जमावड़ा
बेरीनाग। क्षेत्र पंचायत की बैठक में ग्राम प्रधान पतियों और क्षेत्र पंचायत सदस्यों के पतियों का जमावड़ा देखने को मिला। बैठक में कई प्रधान पतियों ने सवाल तक उठाये। हर बार में पतियों को सदन में नही आने के आदेश के बाद भी पतियों का बैठक में आने की बात चर्चा में रही। Conclusion:समस्याओं के समाधान के लिए आदेश
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.