ETV Bharat / state

पिथौरागढ़ः जंगल में मिला गुलदार का शव, छाती पर गोली के दो निशान

पिथौरागढ़ जिला मुख्यालय से सटे हुड़ेती गांव में एक गुलदार का शव मिला है. गुलदार की छाती में दो छेद बने हुए हैं. वन विभाग ने मौके पर पहुंचकर गुलदार के शव को कब्जे में ले लिया है.

author img

By

Published : Dec 25, 2020, 6:49 PM IST

Updated : Dec 25, 2020, 7:10 PM IST

leopard
leopard

पिथौरागढ़: जिला मुख्यालय से सटे हुड़ेती गांव में एक गुलदार का शव मिला है. गुलदार की छाती में दो छेद बने हुए हैं. जिससे ये अनुमान लगाया जा रहा है कि किसी ने गुलदार को गोली मारी है. इस मादा गुलदार की उम्र 5 साल के करीब बताई जा रही है. वन विभाग ने मौके पर पहुंचकर गुलदार के शव को कब्जे में ले लिया है. साथ ही मौत की कारणों की जांच भी शुरू कर दी है. जिस क्षेत्र में गुलदार का शव मिला है, वहां बीते दिनों गुलदार ने कुछ लोगों पर भी हमला किया था.

जंगल में मिला गुलदार का शव.

पिथौरागढ़ मुख्यालय से सटे हुड़ेती गांव में आज (शुक्रवार) गुलदार का शव मिलने से सनसनी मचा गई. गुलदार की छाती में गोली के दो निशान मिले हैं. जिससे इस आशंका को बल मिला है कि गुलदार को गोली मारी गई है.

वहीं, स्थानीय लोगों से गुलदार के शव मिलने की सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

पढ़ें: खेल मंत्रालय ने विनेश और उसकी टीम को हंगरी में 40 दिन अभ्यास की मंजूरी दी

मामले में वन विभाग के अधिकारियों ने आस-पास के ग्रामीणों से पूछताछ करनी शुरू कर दी है. उधर, ग्रामीणों का कहना है कि घास काटने गई महिलाओं को गुलदार के शव के बारे में जानकारी मिली थी. जिसके बाद वन विभाग को सूचना दी गई. वहीं, एडीएफओ नवीन पंत का कहना है कि गुलदार की मौत किन कारणों से हुई है, पोस्टमार्टम के बाद ही उसका पता लग पायेगा. बहरहाल, विभाग ने गुलदार की मौत के कारणों की जांच शुरू कर दी है.

पिथौरागढ़: जिला मुख्यालय से सटे हुड़ेती गांव में एक गुलदार का शव मिला है. गुलदार की छाती में दो छेद बने हुए हैं. जिससे ये अनुमान लगाया जा रहा है कि किसी ने गुलदार को गोली मारी है. इस मादा गुलदार की उम्र 5 साल के करीब बताई जा रही है. वन विभाग ने मौके पर पहुंचकर गुलदार के शव को कब्जे में ले लिया है. साथ ही मौत की कारणों की जांच भी शुरू कर दी है. जिस क्षेत्र में गुलदार का शव मिला है, वहां बीते दिनों गुलदार ने कुछ लोगों पर भी हमला किया था.

जंगल में मिला गुलदार का शव.

पिथौरागढ़ मुख्यालय से सटे हुड़ेती गांव में आज (शुक्रवार) गुलदार का शव मिलने से सनसनी मचा गई. गुलदार की छाती में गोली के दो निशान मिले हैं. जिससे इस आशंका को बल मिला है कि गुलदार को गोली मारी गई है.

वहीं, स्थानीय लोगों से गुलदार के शव मिलने की सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

पढ़ें: खेल मंत्रालय ने विनेश और उसकी टीम को हंगरी में 40 दिन अभ्यास की मंजूरी दी

मामले में वन विभाग के अधिकारियों ने आस-पास के ग्रामीणों से पूछताछ करनी शुरू कर दी है. उधर, ग्रामीणों का कहना है कि घास काटने गई महिलाओं को गुलदार के शव के बारे में जानकारी मिली थी. जिसके बाद वन विभाग को सूचना दी गई. वहीं, एडीएफओ नवीन पंत का कहना है कि गुलदार की मौत किन कारणों से हुई है, पोस्टमार्टम के बाद ही उसका पता लग पायेगा. बहरहाल, विभाग ने गुलदार की मौत के कारणों की जांच शुरू कर दी है.

Last Updated : Dec 25, 2020, 7:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.