बेरीनाग: बेरीनाग और चौकोड़ी वासियों को भूमि का मालिकाना हक देने के लिए स्थानीय स्तर पर कार्रवाई शुरू हो गयी है. बीते दिन विधायक मीना गंगोला के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल ने पिथौरागढ़ जाकर जिलाधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदंडे से मुलाकात की. इस दौरान विधायक ने बेरीनाग और चौकोड़ी के भूमि से जुड़ी पत्रावलियों पर शीघ्र कार्रवाई कर शासन को भेजने को कहा. साथ ही जिलाधिकारी ने समस्या को सुनते हुए जल्द मालिकाना हक के लिए कार्रवाई का आश्वासन दिया.
पढ़ें- गुरु-शिष्या के रिश्ते को किया था कलंकित, दोषी शिक्षक को 20 साल का सश्रम कारावास
जिलाधिकारी ने तहसील पर स्तर अधिकारियों की जिम्मेदारी तय करने के साथ मार्च माह तक निर्णय लेकर शासन को रिपोर्ट भेजने की बात कही. उन्होंने कहा कि पूर्व में जिन भूमि के खाताधारकों को नोटिस भेजकर उनसे पक्ष रखने को कहा था. कुछ खाताधारकों ने अभी तक अपने नोटिस का जबाब नहीं दिया है. इस माह के अंतिम तक यदि उनका जबाब नहीं आयेगा तो भविष्य में उनका पक्ष नहीं सुना जायेगा और कमेटी निर्णय लेगी.
जिलाधिकारी ने कहा कि कमेटी के सामने रिपोर्ट रखने के बाद शासन स्तर से निर्णय होगा. विधायक मीना गंगोला ने बताया कि स्थानीय स्तर से रिपोर्ट शासन में पहुंचते ही यहां के लोगों को भूमि का मालिकाना हक की कार्रवाई शुरू हो जायेगी.