पिथौरागढ़: जिले में बाहरी प्रदेशों के मजदूरों ने घर वापसी की मांग तेज कर दी है. विभिन्न राज्यों के फंसे मजदूरों ने डीएम से मिलकर उन्हें घर भेजने की गुजारिश की है. मजदूरों का कहना है कि अगर वे समय से घर नही पहुंचे तो खेती पूरी तरह बर्बाद हो जाएगी. साथ ही लॉकडाउन के चलते काम नहीं मिलने से भी मजदूर परेशान हैं. फिलहाल जिले में 4 हजार के करीब बाहरी राज्यों के मजदूर हैं.
पढ़ें: लॉकडाउन 4.0 में छूट मिलते ही सड़कों पर फर्राटे भरने लगी गाड़ियां, सरकार ले सकती है कुछ और निर्णय
वहीं, मजदूर संघ के अध्यक्ष चंचल राम ने कहा कि जिले में 4 हजार से अधिक मजदूर कई जगहों पर फंसे हुए हैं. जिसमें अधिकांश श्रमिकों ने घर जाने के लिए पास बनवा लिया है, लेकिन प्रशासन की ओर से कोई व्यवस्था नहीं की जा रही है.