पिथौरागढ़: देशभर में कोरोना के बढ़ते प्रकोप के चलते लॉकडाउन किया गया है. उधर कुमाऊं मंडल विकास निगम की ओर से बताया कि जा रहा है, कि हर साल निगम को इस सीजन में अच्छी खासी आमदमी हो जाती थी, लेकिन लॉकडाउन की वजह से इस बार तकरीबन 30 करोड़ रुपए से अधिक का घाटा होगा.
केएमवीएन के अध्यक्ष केदार जोशी ने बताया, कि इस सीजन में निगम साल भर की कमाई करता था. लेकिन इस बार कोरोना के लॉकडाउन है, जिससे निगम की कमाई प्रभावित होगी. हलांकि रसोई गैस से निगम को तकरीबन डेढ़ करोड़ की इनकम हो रही है. लेकिन इससे निगम के कर्मचारियों की सैलरी नहीं हो पाएगी, क्योंकि कर्मचारियों के वेतन के लिए करीब ढ़ाई करोड़ रुपए की आवश्यक्ता होती है.
ये भी पढ़ें: हरिद्वार: रेड जोन में आने से लोगों में बेचैनी, मदन कौशिक ने जल्द ऑरेंज जोन में आने की जताई उम्मीद
केएमवीएन के अध्यक्ष केदार का कहना है, पूरा प्रयास किया जा रहा है, कर्मचारियों को सही समय पर वेतन दिया जाए. उन्होंने बताया कि इसी सीजन में केएमवीएन कर्मचारियों को देने के लिए साल भर की तनख्वाह का इंतजाम हो जाया करती थी. लेकिन वर्तमान में लॉकडाउन के चलते केएमवीएन विभाग आर्थिक तंगी से जूझ रहा है.