ETV Bharat / state

बेरीनाग: खड़िया खनन के बाद नहीं भरे जा रहे गड्ढे, हादसों को दे रहे दावत - Berinag Chadar Mining News

स्थानीय लोगों का कहना है कि खड़िया खान में पानी भरने की शिकायत वे कई बार कर चुकी हैं. लेकिन उसके बाद भी गड्ढों को नहीं भरा जा रहा है. जो आए दिन हादसों को दावत दे रहा है.

Berinag
खड़िया खनन.
author img

By

Published : Sep 19, 2020, 4:45 PM IST

Updated : Sep 19, 2020, 5:38 PM IST

बेरीनाग: बरसात से पूर्व में खनन विभाग और प्रशासन के द्वारा क्षेत्र के सभी खड़िया खानों का निरीक्षण कर खान स्वामियों से गड्ढे भरने के आदेश दिये थे. लेकिन राईआगर स्थित एक खडिया खान में नियमों को ताक में रखकर गड्ढे नहीं भरा जा रहा है. जिस कारण खनन क्षेत्र के गड्ढे में पानी भर गया है, जो आए- दिन हादसों को दावत दे रहा है.

खड़िया खनन के बाद नहीं भरे जा रहे गड्ढे.

ग्राम प्रधान बेलडाआगर ममता देवी बताया कि खड़िया खान में पानी भरने की शिकायत वे कई बार कर चुकी हैं. लेकिन उसके बाद भी गड्ढों को नहीं भरा जा रहा है. खड़िया खान से 50 मीटर दूरी पर लोगों के आवासीय मकान हैं, जिसमें कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है. उन्होंने शीघ्र गड्ढें भरने की मांग की है.

पढ़ें- पेड़ से लटका मिला नेपाली युवक का शव, आत्महत्या की आशंका

ग्राम प्रधान ने आगे कहा कि आसपास के क्षेत्रों में सैकडों परिवार निवास करते हैं. यदि समय रहते गड्ढे नहीं भरे गए तो हादसा होने की संभावना है. स्थानीय प्रशासन के द्वारा खड़िया खान मालिक को पूर्व में कई बार गड्ढे भरने के लिए नोटिस देने के बाद भी कार्य नहीं किया जा रहा है.

बेरीनाग: बरसात से पूर्व में खनन विभाग और प्रशासन के द्वारा क्षेत्र के सभी खड़िया खानों का निरीक्षण कर खान स्वामियों से गड्ढे भरने के आदेश दिये थे. लेकिन राईआगर स्थित एक खडिया खान में नियमों को ताक में रखकर गड्ढे नहीं भरा जा रहा है. जिस कारण खनन क्षेत्र के गड्ढे में पानी भर गया है, जो आए- दिन हादसों को दावत दे रहा है.

खड़िया खनन के बाद नहीं भरे जा रहे गड्ढे.

ग्राम प्रधान बेलडाआगर ममता देवी बताया कि खड़िया खान में पानी भरने की शिकायत वे कई बार कर चुकी हैं. लेकिन उसके बाद भी गड्ढों को नहीं भरा जा रहा है. खड़िया खान से 50 मीटर दूरी पर लोगों के आवासीय मकान हैं, जिसमें कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है. उन्होंने शीघ्र गड्ढें भरने की मांग की है.

पढ़ें- पेड़ से लटका मिला नेपाली युवक का शव, आत्महत्या की आशंका

ग्राम प्रधान ने आगे कहा कि आसपास के क्षेत्रों में सैकडों परिवार निवास करते हैं. यदि समय रहते गड्ढे नहीं भरे गए तो हादसा होने की संभावना है. स्थानीय प्रशासन के द्वारा खड़िया खान मालिक को पूर्व में कई बार गड्ढे भरने के लिए नोटिस देने के बाद भी कार्य नहीं किया जा रहा है.

Last Updated : Sep 19, 2020, 5:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.