ETV Bharat / state

गैरों पे करम अपनों पे सितम, बाहरी कालाकारों का कर दिया भुगतान, स्थानीय पेंमेट के लिए कर रहे प्रदर्शन

पिथौरागढ़ का जिला प्रशासन गैरों पे करम अपनों पे सितम कर रहा है. जौलजीबी मेले में हुए स्टार नाइट कार्यक्रमों में बाहरी राज्यों और नेपाल से आए कलाकारों को तो भुगतान कर दिया गया है, लेकिन उत्तराखंड के स्थानीय कलाकारों को अभी तक पेंमेट नहीं मिला है. ऐसे में नाराज कलाकारों ने आंदोलन किया.

Jauljibi Fair Star Night
जौलजीबी मेले
author img

By

Published : Dec 30, 2021, 10:31 PM IST

पिथौरागढ़: जौलजीबी मेले में हुए स्टार नाइट कार्यक्रमों का भुगतान नहीं होने से नाराज कलाकारों ने आंदोलन का रास्ता इख्तियार कर लिया है. कलाकारों ने गुरुवार से धारचुला तहसील मुख्यालय में क्रमिक अनशन शुरू कर दिया है. कलाकारों का कहना है कि जौलजीबी मेले को एक महीना बीत जाने के बाद भी प्रशासन ने उनका भुगतान नहीं किया है, जिस कारण वे लगातार एसडीएम कार्यालय के चक्कर काट रहे हैं. अब उन्हें क्रमिक अनशन करने को मजबूर होना पड़ रहा है.

बता दें कि काली और गौरी नदी के संगम में हर साल अंतरराष्ट्रीय जौलजीबी व्यापार मेले का आयोजन किया जाता है. 10 दिनों तक चलने वाले इस राजकीय मेले को सफल बनाने के लिए जौलजीबी मेला कमेटी द्वारा स्टार नाइट कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है, जिसमें बाहरी कलाकारों के साथ ही उत्तराखंड के कलाकारों को भी प्रस्तुति के लिए बुलाया जाता है. प्रशासन ने बाहरी राज्यों और नेपाल से आये कलाकारों का तो भुगतान कर दिया है, मगर उत्तराखण्ड के कलाकारों को एक माह बीत जाने के बावजूद भी भुगतान नहीं हुआ है.

पढ़ें- असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने CM धामी से की मुलाकात, इन मुद्दों पर हुई बात

हल्द्वानी से आए कलाकार पुष्कर महर का कहना है कि अगर प्रशासन ने बिल का भुगतान शीघ्र नहीं किया तो वे आमरण अनशन करने को मजबूर हो जाएंगे, जिसकी पूरी जिम्मेदारी तहसील प्रशासन की होगी. इस मामले में जिलाधिकारी आशीष चौहान का कहना है कि कलाकारों का भुगतान करने के लिए मेला अधिकारी को निर्देश दे दिए हैं.

पिथौरागढ़: जौलजीबी मेले में हुए स्टार नाइट कार्यक्रमों का भुगतान नहीं होने से नाराज कलाकारों ने आंदोलन का रास्ता इख्तियार कर लिया है. कलाकारों ने गुरुवार से धारचुला तहसील मुख्यालय में क्रमिक अनशन शुरू कर दिया है. कलाकारों का कहना है कि जौलजीबी मेले को एक महीना बीत जाने के बाद भी प्रशासन ने उनका भुगतान नहीं किया है, जिस कारण वे लगातार एसडीएम कार्यालय के चक्कर काट रहे हैं. अब उन्हें क्रमिक अनशन करने को मजबूर होना पड़ रहा है.

बता दें कि काली और गौरी नदी के संगम में हर साल अंतरराष्ट्रीय जौलजीबी व्यापार मेले का आयोजन किया जाता है. 10 दिनों तक चलने वाले इस राजकीय मेले को सफल बनाने के लिए जौलजीबी मेला कमेटी द्वारा स्टार नाइट कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है, जिसमें बाहरी कलाकारों के साथ ही उत्तराखंड के कलाकारों को भी प्रस्तुति के लिए बुलाया जाता है. प्रशासन ने बाहरी राज्यों और नेपाल से आये कलाकारों का तो भुगतान कर दिया है, मगर उत्तराखण्ड के कलाकारों को एक माह बीत जाने के बावजूद भी भुगतान नहीं हुआ है.

पढ़ें- असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने CM धामी से की मुलाकात, इन मुद्दों पर हुई बात

हल्द्वानी से आए कलाकार पुष्कर महर का कहना है कि अगर प्रशासन ने बिल का भुगतान शीघ्र नहीं किया तो वे आमरण अनशन करने को मजबूर हो जाएंगे, जिसकी पूरी जिम्मेदारी तहसील प्रशासन की होगी. इस मामले में जिलाधिकारी आशीष चौहान का कहना है कि कलाकारों का भुगतान करने के लिए मेला अधिकारी को निर्देश दे दिए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.