ETV Bharat / state

नेपाली पेंशनरों के लिए तीन दिन तक खुला रहेगा अंतरराष्ट्रीय झूला पुल

भारतीय बैंकों से पेंशन लेने वाले नेपाली पेंशनरों के लिए आज (बुधवार) से तीन दिन के लिए अंतरराष्ट्रीय झूला पुलों को खोल दिया गया. इस दौरान अन्य लोगों की आवाजाही पूरी तरह बंद रहेगी.

pithoragarh
पिथौरागढ़
author img

By

Published : Jul 8, 2020, 10:59 AM IST

Updated : Jul 8, 2020, 9:13 PM IST

पिथौरागढ़: भारत और नेपाल में लॉकडाउन के चलते तीन महीने से पेंशन नहीं मिलने से परेशान नेपाली पेंशनरों को बड़ी राहत मिली है. नेपाली पेंशनरों के लिए तीन दिन तक अंतरराष्ट्रीय झूला पुल खोल दिया गया है. वहीं, आठ से दस जुलाई तक निर्धारित समय के लिए धारचूला, जौलजीबी और झूलाघाट के पुल खुले रहेंगे. इस दौरान अन्य लोगों की आवाजाही पूरी तरह बंद रहेगी.

गौरतलब है कि सेना समेत अन्य विभागों से रिटायर हुए नेपाल के हजारों लोग अंतरराष्ट्रीय पुल बंद होने के कारण भारतीय बैंकों से पेंशन नहीं ले पा रहे थे.

भारतीय बैंकों से पेंशन लेने वाले नेपाली पेंशनरों के लिए आज (बुधवार) से तीन दिन के लिए अंतरराष्ट्रीय झूला पुलों को खोल दिया गया है. नेपाल से आने वाले पेंशनरों के लिए सुबह नौ से एक बजे तक झूला पुल खुला रहेगा. जबकि तीन बजे से शाम छह बजे तक वापस जाने के लिए पुल खोले जाएंगे. इस दौरान अन्य लोगों की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी. साथ ही झूला पुलों पर स्वास्थ्य विभाग की टीम नेपाल से आने वाले सभी पेंशनरों की स्क्रीनिंग भी करेगी.

पढ़ें: ढाई हजार का इनामी एक साल बाद चढ़ा पुलिस के हत्थे, मृत्युंजय मिश्रा का है करीबी

बता दें कि भारत की गोरखा रेजीमेंट समेत विभिन्न विभागों में हजारों नेपाली पेंशनर ऐसे हैं, जो पेंशन के लिए भारतीय बैंकों पर निर्भर हैं. कोरोना काल में दोनों देशों के बीच झूला पुल बंद होने से ये पेंशनर आर्थिक तंगी से जूझ रहे थे. नेपाली पेंशनरों की फरियाद पर भारत और नेपाल प्रशासन ने पुलों को खोले जाने की अनुमति दे दी है.

पिथौरागढ़: भारत और नेपाल में लॉकडाउन के चलते तीन महीने से पेंशन नहीं मिलने से परेशान नेपाली पेंशनरों को बड़ी राहत मिली है. नेपाली पेंशनरों के लिए तीन दिन तक अंतरराष्ट्रीय झूला पुल खोल दिया गया है. वहीं, आठ से दस जुलाई तक निर्धारित समय के लिए धारचूला, जौलजीबी और झूलाघाट के पुल खुले रहेंगे. इस दौरान अन्य लोगों की आवाजाही पूरी तरह बंद रहेगी.

गौरतलब है कि सेना समेत अन्य विभागों से रिटायर हुए नेपाल के हजारों लोग अंतरराष्ट्रीय पुल बंद होने के कारण भारतीय बैंकों से पेंशन नहीं ले पा रहे थे.

भारतीय बैंकों से पेंशन लेने वाले नेपाली पेंशनरों के लिए आज (बुधवार) से तीन दिन के लिए अंतरराष्ट्रीय झूला पुलों को खोल दिया गया है. नेपाल से आने वाले पेंशनरों के लिए सुबह नौ से एक बजे तक झूला पुल खुला रहेगा. जबकि तीन बजे से शाम छह बजे तक वापस जाने के लिए पुल खोले जाएंगे. इस दौरान अन्य लोगों की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी. साथ ही झूला पुलों पर स्वास्थ्य विभाग की टीम नेपाल से आने वाले सभी पेंशनरों की स्क्रीनिंग भी करेगी.

पढ़ें: ढाई हजार का इनामी एक साल बाद चढ़ा पुलिस के हत्थे, मृत्युंजय मिश्रा का है करीबी

बता दें कि भारत की गोरखा रेजीमेंट समेत विभिन्न विभागों में हजारों नेपाली पेंशनर ऐसे हैं, जो पेंशन के लिए भारतीय बैंकों पर निर्भर हैं. कोरोना काल में दोनों देशों के बीच झूला पुल बंद होने से ये पेंशनर आर्थिक तंगी से जूझ रहे थे. नेपाली पेंशनरों की फरियाद पर भारत और नेपाल प्रशासन ने पुलों को खोले जाने की अनुमति दे दी है.

Last Updated : Jul 8, 2020, 9:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.