पिथौरागढ़: भारत-नेपाल को जोड़ने वाले धारचूला स्थित अंतरराष्ट्रीय झूला पुल गुरुवार को दो घंटे के लिए खोला गया. पुल को खोलने का मुख्य कारण धारचूला की बुजुर्ग महिला प्रेमा होटियाल का आकस्मिक निधन होना बताया जा रहा है. जिनके रिश्तेदार नेपाल में रहते हैं. नेपाली नागरिकों के अंत्येष्टि में शामिल होने की वजह से झूलापुल को खोला गया था.
पढ़ें- सुयाल नदी में मृत पाई गईं संरक्षित प्रजाति की सैकड़ों मछलियां
बता दें कि भारत और नेपाल के बीच रोटी-बेटी के संबंध के चलते आपातकालीन स्तिथियों में भी झुलापुल को खोला जाता रहा है. भारत-नेपाल के रोटी-बेटी के रिश्ते को देखते हुए गुरुवार को धारचूला झूलापुल को खोला गया था. इस दौरान 50 लोग नेपाल से भारत आये और 40 लोग भारत से नेपाल गये. एसएसबी की निगरानी में झूलापुल को खोला गया.
एसएसबी के निरीक्षक कश्मीर सिंह ने बताया कि धारचूला की एक महिला की आकस्मिक मृत्यु हो गई थी. जिसके अंत्येष्टि में शामिल होने के लिए कुछ नेपाली में निवासरत उनके रिश्तेदार भारत आना चाहते थे. जिसके लिए दोनों देश की सहमति के बाद झूलापुल को खोला गया. इस दौरान नेपाल से भारत आने वाले सभी लोगों का स्क्रीनिंग टेस्ट भी कराया गया.