ETV Bharat / state

घायल महिला को आईटीबीपी जवानों ने पहुंचाया अस्पताल, प्रशासन के रवैये से नाराज ग्रामीण

पिथौरागढ़ में चीन सीमा से लगे माइग्रेशन विलेज लास्पा गाड़ी में एक महिला चट्टान गिरने से 6 दिन पूर्व घायल हो गयी. जिसे 6 दिन बाद आईटीबीपी के जवानों ने स्ट्रेचर पर लादकर 50 किलोमीटर दूर मुनस्यारी तहसील के अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं, प्रशासन की उपेक्षा से स्थानीय लोगों में खासी नाराजगी देखी जा रही है.

PITHORAGARH
घायल महिला को आईटीबीपी जवानों ने पहुंचाया अस्पताल
author img

By

Published : Aug 23, 2020, 4:35 PM IST

Updated : Aug 23, 2020, 8:16 PM IST

पिथौरागढ़: चीन सीमा से लगे माइग्रेशन विलेज लास्पा गाड़ी में चट्टान गिरने की वजह से 6 दिन पहले एक महिला घायल हो गई थी. जिसे स्थानीय लोगों ने आईटीबीपी की मदद से 6 दिन बाद मुनस्यारी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. दरअसल, भारी बारिश के चलते चीन सीमा से लगी जोहार घाटी को जोड़ने वाली सड़क और पैदल मार्ग बंद है.

प्रशासन के रवैये से नाराज ग्रामीण.

वहीं, घायल महिला को खतरनाक रास्तों से स्ट्रेचर पर लादकर आईटीबीपी जवीनों ने 50 किलोमीटर दूर मुनस्यारी अस्पताल पहुंचाया. जहां उसका इलाज चल रहा है. घायल महिला को हेलीकॉप्टर से लाने की गुहार स्थानीय लोगों ने लगाई थी, मगर सरकार से कोई मदद नहीं मिली. सीमांत क्षेत्र की उपेक्षा को लेकर स्थानीय लोगों में भारी नाराजगी है.

PITHORAGARH
घायल महिला को आईटीबीपी जवानों ने पहुंचाया अस्पताल

चीन सीमा से सटे मुनस्यारी तहसील के माइग्रेशन गांव लास्पा गाड़ी निवासी रेखा देवी आपदा में गंभीर रूप से घायल हो गयी थी. उसे भारत तिब्बत सीमा पुलिस और ग्रामीणों के सहयोग से शनिवार देर शाम 50 किमी. दूर मुनस्यारी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया. इस मामले में महिला को अस्पताल पहुंचाने के लिए शासन द्वारा हेलीकॉप्टर मुहैया नहीं कराने पर स्थानीय नागरिकों ने तीखी नाराजगी जताई है.

ये भी पढ़े: कॉलेज में सुविधाएं न मिलने से छात्रों में रोष, उग्र आंदोलन की दी चेतावनी

गौरतलब ITBP के जवानों ने खराब मौसम में घायल महिला को स्ट्रेचर के माध्यम से पैदल अस्पताल पहुंचाने में मदद की. वहीं, मल्ला जोहार समिति के अध्यक्ष राम सिंह धर्मसत्तू ने कहा कि सरकार चीन सीमा से लगे हुए गांव की उपेक्षा कर रही है. जबकि, यहां के बाशिंदे सीमा के असली प्रहरी हैं. उन्होंने शासन द्वारा हेलीकॉप्टर सुविधा मुहैया नहीं कराये जाने पर खासी नाराजगी जाहिर की.

पिथौरागढ़: चीन सीमा से लगे माइग्रेशन विलेज लास्पा गाड़ी में चट्टान गिरने की वजह से 6 दिन पहले एक महिला घायल हो गई थी. जिसे स्थानीय लोगों ने आईटीबीपी की मदद से 6 दिन बाद मुनस्यारी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. दरअसल, भारी बारिश के चलते चीन सीमा से लगी जोहार घाटी को जोड़ने वाली सड़क और पैदल मार्ग बंद है.

प्रशासन के रवैये से नाराज ग्रामीण.

वहीं, घायल महिला को खतरनाक रास्तों से स्ट्रेचर पर लादकर आईटीबीपी जवीनों ने 50 किलोमीटर दूर मुनस्यारी अस्पताल पहुंचाया. जहां उसका इलाज चल रहा है. घायल महिला को हेलीकॉप्टर से लाने की गुहार स्थानीय लोगों ने लगाई थी, मगर सरकार से कोई मदद नहीं मिली. सीमांत क्षेत्र की उपेक्षा को लेकर स्थानीय लोगों में भारी नाराजगी है.

PITHORAGARH
घायल महिला को आईटीबीपी जवानों ने पहुंचाया अस्पताल

चीन सीमा से सटे मुनस्यारी तहसील के माइग्रेशन गांव लास्पा गाड़ी निवासी रेखा देवी आपदा में गंभीर रूप से घायल हो गयी थी. उसे भारत तिब्बत सीमा पुलिस और ग्रामीणों के सहयोग से शनिवार देर शाम 50 किमी. दूर मुनस्यारी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया. इस मामले में महिला को अस्पताल पहुंचाने के लिए शासन द्वारा हेलीकॉप्टर मुहैया नहीं कराने पर स्थानीय नागरिकों ने तीखी नाराजगी जताई है.

ये भी पढ़े: कॉलेज में सुविधाएं न मिलने से छात्रों में रोष, उग्र आंदोलन की दी चेतावनी

गौरतलब ITBP के जवानों ने खराब मौसम में घायल महिला को स्ट्रेचर के माध्यम से पैदल अस्पताल पहुंचाने में मदद की. वहीं, मल्ला जोहार समिति के अध्यक्ष राम सिंह धर्मसत्तू ने कहा कि सरकार चीन सीमा से लगे हुए गांव की उपेक्षा कर रही है. जबकि, यहां के बाशिंदे सीमा के असली प्रहरी हैं. उन्होंने शासन द्वारा हेलीकॉप्टर सुविधा मुहैया नहीं कराये जाने पर खासी नाराजगी जाहिर की.

Last Updated : Aug 23, 2020, 8:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.