ETV Bharat / state

फॉर्मासिस्टों से मारपीट के विरोध में अस्पताल में सेवाएं ठप, दो आरोपी गिरफ्तार

दो युवकों का जिले के अस्पताल में तैनात फॉर्मासिस्टों से विवाद हो गया, जिसके बाद मामला इतना बढ़ गया कि युवकों ने फार्मासिस्टों से मारपीट तक की. जिसके बाद फॉर्मिसिस्टों को पीटने के विरोध में मेडिकल कर्मचारियों ने चिकित्सालय में स्वास्थ्य सेवाएं पूरी तरह बाधित रखीं. पुलिस ने दोनों आरोपी को पकड़ लिया है.

मारपीट के विरोध में जिला अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाएं बंद.
author img

By

Published : Sep 12, 2019, 7:22 PM IST

पिथौरागढ़: जिले के अस्पताल में तैनात दो फॉर्मसिस्टों के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. फॉर्मसिस्टों से हुई मारपीट के विरोध में स्वास्थ्य सेवाएं पूरी तरह बंद कर दी गईं हैं. जिससे लोगों परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

दरअसल, बुधवार को जिला अस्पताल में दो युवकों का फॉर्मासिस्टों के साथ कुछ विवाद हो गया था. जिसके बाद युवकों ने फॉर्मासिस्टों की बुरी तरह पिटाई कर दी थी. जिसके चलते अस्पताल में तैनात मेडिकल कर्मियों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर काम-काज पूरी तरह बंद रखा. साथ ही अस्पताल में इमरजेंसी सेवाएं ही संचालित हो रही हैं. ऐसे में क्षेत्र के मरीजों को खासी परेशानी उठानी पड़ रही है.

मारपीट के विरोध में जिला अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाएं बंद.

यह भी पढ़ें: कोटद्वार: भूस्खलन की चपेट में आने से स्कूटी सवार घायल, अस्पताल में भर्ती

वहीं अस्पताल प्रबंधन की मांग है कि मारपीट करने वाले युवकों के खिलाफ सख्त से सख्त एक्शन लिया जाए. साथ ही जिला अस्पताल में 24 घटें सुरक्षा व्यवस्था मुहैया कराई जाए. वहीं स्वास्थ्य कर्मियों के बढ़ते विरोध को देखते हुए पुलिस ने दो आरोपी युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

पिथौरागढ़: जिले के अस्पताल में तैनात दो फॉर्मसिस्टों के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. फॉर्मसिस्टों से हुई मारपीट के विरोध में स्वास्थ्य सेवाएं पूरी तरह बंद कर दी गईं हैं. जिससे लोगों परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

दरअसल, बुधवार को जिला अस्पताल में दो युवकों का फॉर्मासिस्टों के साथ कुछ विवाद हो गया था. जिसके बाद युवकों ने फॉर्मासिस्टों की बुरी तरह पिटाई कर दी थी. जिसके चलते अस्पताल में तैनात मेडिकल कर्मियों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर काम-काज पूरी तरह बंद रखा. साथ ही अस्पताल में इमरजेंसी सेवाएं ही संचालित हो रही हैं. ऐसे में क्षेत्र के मरीजों को खासी परेशानी उठानी पड़ रही है.

मारपीट के विरोध में जिला अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाएं बंद.

यह भी पढ़ें: कोटद्वार: भूस्खलन की चपेट में आने से स्कूटी सवार घायल, अस्पताल में भर्ती

वहीं अस्पताल प्रबंधन की मांग है कि मारपीट करने वाले युवकों के खिलाफ सख्त से सख्त एक्शन लिया जाए. साथ ही जिला अस्पताल में 24 घटें सुरक्षा व्यवस्था मुहैया कराई जाए. वहीं स्वास्थ्य कर्मियों के बढ़ते विरोध को देखते हुए पुलिस ने दो आरोपी युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

Intro:पिथौरागढ़: जिला अस्पताल में तैनात दो फार्मसिस्टों के साथ हुई मारपीट के विरोध में स्वास्थ्य सेवाएं पूरी तरह बंद रही। अस्पताल में तैनात मेडिकल कर्मियों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर काम-काज पूरी तरह बंद रखा। दिन भर सिर्फ इमरजेंसी सेवाएं ही संचालित रही। स्वास्थ्य कर्मियों के बढ़ते विरोध को देखते हुए पुलिस ने दो आरोपी युवकों को गिरफ्तार कर लिया है।



Body:बीते रोज जिला अस्पताल में दो युवकों का फार्मासिस्टों के साथ कुछ विवाद हुआ था। जिसके बाद युवकों ने फार्मासिस्टों को बुरी तरह पीट डाला। फार्मिसिस्टों से हुई मारपीट के विरोध में आज जिला चिकित्सालय में स्वास्थ्य सेवाएं पूरी तरह बाधित रही। जिस कारण मरीजों को खासी परेशानी उठानी पड़ी। वहीं अस्पताल प्रबंधन की मांग है कि मारपीट करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त एक्शन लिया जाए। साथ ही जिला अस्पताल में 24 घटें सुरक्षा व्यवस्था मुहैय्या कराई जाए। वहीं पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

Byte1: संजय बोरा, पीड़ित फार्मासिस्ट

Byte2: आर सी राजगुरू, एसपी, पिथौरागढ़Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.