पिथौरागढ़: पूर्व सीएम हरीश रावत ने देहरादून में मेट्रो की सम्भावनाओं को खत्म करने पर कड़ी नाराजगी जताई है. रावत का कहना है कि शहरों को बेहतर करने की जरूरत है, लेकिन राज्य सरकार नागरिक सुविधाओं में इजाफा करने के बजाय, उनके कार्यकाल में बनाई योजनाओं को खत्म करने का काम कर रही है.
हाल ही उत्तराखंड के शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने देहरादून में मेट्रो के बजाय रोप-वे (केबल कार) चलाने की बात कही थी. जिस पर पूर्व सीएम हरीश ने विरोध जताया है.
पढ़ें- इस गेस्ट हाउस में कभी रुकते थे पर्यटक, आज है आवारा पशुओं का डेरा
देहरादून में मेट्रों के बजाए रोप-वे चलाने के मदन कौशिक के बयान को कांग्रेस ने आड़े हाथों लिया है. इस बारे में हरीश रावत का कहना है कि बीजेपी ने उनके कार्यकाल में प्रस्तावित रोप-वे के तमाम प्रोजेक्ट पर रोक लगा दी है. वहीं, अब देहरादून में मेट्रो के प्रोजेक्ट को भी रोप-वे की आड़ लेकर रोका जा रहा है.
पढ़ें- सरकारी भूमि बेचने के आरोपों से बरी हुए बेनाम, कहा- अफवाह फैलाने के खिलाफ करूंगा कानूनी कार्रवाई
सोमवार को हरीश रावत पिथौरागढ़ के दौरे पर थे. हरीश रावत ने कहा कि त्रिवेंद्र सरकार की मंशा नगरीय और पर्वतीय क्षेत्रों में नागरिक सुविधाओं के विकास की नहीं बल्कि उनके कार्यकाल में स्वीकृति तमाम जनकल्याणकारी योजनाओं पर अड़ंगा लगाना है.