पिथौरागढ़: जिले में लंबे समय से गुलदार का आतंक बना हुआ है. आए दिन गुलदार की धमक रिहायशी इलाकों में देखने को मिल रही है. ताजा मामला पुलिस लाइन इलाके का है जहां रात के दो बजे एक गुलदार दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है.
गौर हो कि सीसीटीवी फुटेज में साफ दिखाई दिया कि गुलदार काफी देर तक दुकान के आगे खड़ा रहा. स्थानीय लोगों का कहना है कि पालतू जानवरों को शिकार बनाने के लिए गुलदार बार-बार रिहायशी इलाकों का रुख रहा है. वहीं, स्थानीय लोगों ने वन विभाग से गुलदार को पकड़ने की गुहार लगाई है.
यह भी पढ़ें: शीतकालीन सत्र: सदन में विधायक चैंपियन को सत्तापक्ष से अलग बैठाया गया
बात दें कि शहर में गुलदार के खौफ से लोग शाम को घरों से बाहर निकलने से भी डर रहे हैं. सीसीटीवी में तेंदुआ कैद होने के बाद स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है. स्थानीय लोगों का कहना है कि गुलदार पालतू जानवरों को अपना शिकार बना रहा हैं. ऐसे में उन्होंने वन विभाग से गुलदार के आतंक से निजात दिलाने की अपील की है.