ETV Bharat / state

6 दिनों बाद खुला भारत को चीन और नेपाल सीमा से जोड़ने वाला गुड़ोली हाई-वे, जानिए क्या थी वजह - चीन

पिथौरागढ़-धारचुला राष्ट्रीय राजमार्ग गुड़़ोली पर लगातार भूस्खलन हो रहा था. जिसके चलते मार्ग पिछले 6 दिनों बंद पड़ हुआ था, ताकि यहां पर भूस्खलन के चलते कोई दुर्घटना न हो जाए.

6 दिन बाद खुला गुड़ोली हाई-वे.
author img

By

Published : Mar 26, 2019, 10:02 PM IST

पिथौरागढ़: भारत को चीन और नेपाल सीमा से जोड़ने वाला गुड़ोली हाई-वे 6 दिन बाद मंगलवार को खोल दिया गया है. भूस्खलन के चलते ये मार्ग पिछले 6 दिनों से बंद पड़ा था. जिससे इस मार्ग से सफर करने वाले हजारों लोगों ने राहत की सांस ली है. हालांकि अभी भी बीआरओ ने रात में इस हाई-वे पर यातायात बंद रखने का फैसला लिया है.

6 दिन बाद खुला गुड़ोली हाई-वे.

पढ़ें-स्टाम्प विक्रेता के साथ धोखाधड़ी, बैंक ने अनजान व्यक्ति को कर दिया अकाउंट पे चेक का भुगतान

बता दें कि पिथौरागढ़-धारचुला राष्ट्रीय राजमार्ग गुड़़ोली पर लगातार भूस्खलन हो रहा था. जिसके चलते मार्ग पिछले 6 दिनों बंद पड़ हुआ था, ताकि यहां पर भूस्खलन के चलते कोई दुर्घटना न हो जाए. इस हाई-वे के बंद होने से अस्कोट, डीडीहाट, जौलजीबी, बंगापानी और धारचूला का संपर्क जिला मुख्यालय से कट गया था. जिसके कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था.

पढ़ें-बुजुर्ग की गला रेतकर बेरहमी से हत्या,फॉरेंसिक टीम की मदद से हत्या की गुत्थी सुलझा रही पुलिस

मंगलवार को बीआरओ ने हाई-वे को यातायात के लिए खोल दिया है. हालांकि हाई-वे पर अभी भी भूस्खलन का खतरा बना हुआ है. जगह-जगह पत्थर गिर रहे हैं. ऐसे में रात के समय यहां पर सफर करना खतरे से कम नहीं है. इसी को ध्यान में रखते हुए बीआरओ ने रात के वक्त हाई-वे बंद रखने के फैसला लिया है.

पिथौरागढ़: भारत को चीन और नेपाल सीमा से जोड़ने वाला गुड़ोली हाई-वे 6 दिन बाद मंगलवार को खोल दिया गया है. भूस्खलन के चलते ये मार्ग पिछले 6 दिनों से बंद पड़ा था. जिससे इस मार्ग से सफर करने वाले हजारों लोगों ने राहत की सांस ली है. हालांकि अभी भी बीआरओ ने रात में इस हाई-वे पर यातायात बंद रखने का फैसला लिया है.

6 दिन बाद खुला गुड़ोली हाई-वे.

पढ़ें-स्टाम्प विक्रेता के साथ धोखाधड़ी, बैंक ने अनजान व्यक्ति को कर दिया अकाउंट पे चेक का भुगतान

बता दें कि पिथौरागढ़-धारचुला राष्ट्रीय राजमार्ग गुड़़ोली पर लगातार भूस्खलन हो रहा था. जिसके चलते मार्ग पिछले 6 दिनों बंद पड़ हुआ था, ताकि यहां पर भूस्खलन के चलते कोई दुर्घटना न हो जाए. इस हाई-वे के बंद होने से अस्कोट, डीडीहाट, जौलजीबी, बंगापानी और धारचूला का संपर्क जिला मुख्यालय से कट गया था. जिसके कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था.

पढ़ें-बुजुर्ग की गला रेतकर बेरहमी से हत्या,फॉरेंसिक टीम की मदद से हत्या की गुत्थी सुलझा रही पुलिस

मंगलवार को बीआरओ ने हाई-वे को यातायात के लिए खोल दिया है. हालांकि हाई-वे पर अभी भी भूस्खलन का खतरा बना हुआ है. जगह-जगह पत्थर गिर रहे हैं. ऐसे में रात के समय यहां पर सफर करना खतरे से कम नहीं है. इसी को ध्यान में रखते हुए बीआरओ ने रात के वक्त हाई-वे बंद रखने के फैसला लिया है.

Intro:पिथौरागढ़: 6 दिनों से बंद पड़ा पिथौरागढ़-धारचूला हाइवे खुल गया है। चीन और नेपाल की सीमा को जोड़ने वाला ये हाइवे गुड़ोली के पास भारी भूस्खलन के चलते बंद पड़ा था। फिलहाल बीआरओ ने रात को इस हाइवे में यातायात बन्द रखने का फैसला लिया है। हाइवे भले ही खुल गया है लेकिन बोल्डर गिरने का खतरा बना हुआ है। मार्ग प्रभावित होने से हज़ारों की आबादी को खासी दिक्कतें उठानी पड़ रही हैं।

पिथौरागढ़-धारचूला राष्ट्रीय राजमार्ग गुड़ोली के पास खतरे का सबब बन हुआ है। ये मार्ग पिछले 6 दिनों से बंद पड़ा है और भूस्खलन के कारण खतरा बना हुआ है। इस अहम हाइवे के बंद होने से अस्कोट, डीडीहाट, जौलजीबी, बंगापानी और धारचूला के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बहरहाल बीआरओ ने इस मार्ग को खोल दिया है मगर रात के समय आवाजाही को बंद किया गया है। बीआरओ का कहना है कि मार्ग में बोल्डर गिरने का खतरा बना हुआ है।

Byte: विजय कुमार जोगदंडे, जिलाधिकारी, पिथौरागढ़


Body:पिथौरागढ़: 6 दिनों से बंद पड़ा पिथौरागढ़-धारचूला हाइवे खुल गया है। चीन और नेपाल की सीमा को जोड़ने वाला ये हाइवे गुड़ोली के पास भारी भूस्खलन के चलते बंद पड़ा था। फिलहाल बीआरओ ने रात को इस हाइवे में यातायात बन्द रखने का फैसला लिया है। हाइवे भले ही खुल गया है लेकिन बोल्डर गिरने का खतरा बना हुआ है। मार्ग प्रभावित होने से हज़ारों की आबादी को खासी दिक्कतें उठानी पड़ रही हैं।

पिथौरागढ़-धारचूला राष्ट्रीय राजमार्ग गुड़ोली के पास खतरे का सबब बन हुआ है। ये मार्ग पिछले 6 दिनों से बंद पड़ा है और भूस्खलन के कारण खतरा बना हुआ है। इस अहम हाइवे के बंद होने से अस्कोट, डीडीहाट, जौलजीबी, बंगापानी और धारचूला के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बहरहाल बीआरओ ने इस मार्ग को खोल दिया है मगर रात के समय आवाजाही को बंद किया गया है। बीआरओ का कहना है कि मार्ग में बोल्डर गिरने का खतरा बना हुआ है।

Byte: विजय कुमार जोगदंडे, जिलाधिकारी, पिथौरागढ़


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.