पिथौरागढ़: भारत को चीन और नेपाल सीमा से जोड़ने वाला गुड़ोली हाई-वे 6 दिन बाद मंगलवार को खोल दिया गया है. भूस्खलन के चलते ये मार्ग पिछले 6 दिनों से बंद पड़ा था. जिससे इस मार्ग से सफर करने वाले हजारों लोगों ने राहत की सांस ली है. हालांकि अभी भी बीआरओ ने रात में इस हाई-वे पर यातायात बंद रखने का फैसला लिया है.
पढ़ें-स्टाम्प विक्रेता के साथ धोखाधड़ी, बैंक ने अनजान व्यक्ति को कर दिया अकाउंट पे चेक का भुगतान
बता दें कि पिथौरागढ़-धारचुला राष्ट्रीय राजमार्ग गुड़़ोली पर लगातार भूस्खलन हो रहा था. जिसके चलते मार्ग पिछले 6 दिनों बंद पड़ हुआ था, ताकि यहां पर भूस्खलन के चलते कोई दुर्घटना न हो जाए. इस हाई-वे के बंद होने से अस्कोट, डीडीहाट, जौलजीबी, बंगापानी और धारचूला का संपर्क जिला मुख्यालय से कट गया था. जिसके कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था.
पढ़ें-बुजुर्ग की गला रेतकर बेरहमी से हत्या,फॉरेंसिक टीम की मदद से हत्या की गुत्थी सुलझा रही पुलिस
मंगलवार को बीआरओ ने हाई-वे को यातायात के लिए खोल दिया है. हालांकि हाई-वे पर अभी भी भूस्खलन का खतरा बना हुआ है. जगह-जगह पत्थर गिर रहे हैं. ऐसे में रात के समय यहां पर सफर करना खतरे से कम नहीं है. इसी को ध्यान में रखते हुए बीआरओ ने रात के वक्त हाई-वे बंद रखने के फैसला लिया है.