पिथौरागढ़: ऑलवेदर रोड कटिंग के चलते घाट-पिथौरागढ़ हाईवे 21 अक्टूबर तक फिर बाधित रहेगा. सुबह साढ़े आठ से दोपहर ढाई बजे तक हाइवे में वाहनों का संचालन पूरी तरह बंद रहेगा. इस दौरान जरूरी होने पर सेराघाट के रास्ते वाहनों का संचालन हो सकता है. लेकिन इसके लिए 80 किलोमीटर का अतिरिक्त सफर तय करना होगा.
पढ़ें- ऑलवेदर रोड प्रोजेक्ट पर बड़ा असर, आधा लेन घटी लंबाई
प्रशासन का कहना है कि गुरना के पास हार्ड रॉक काटने का काम चल रहा है. कटिंग के दौरान वाहनों का संचालन होने से खतरे की आशंका बनी हुई थी. इसलिए हाईवे को तय समय तक बंद किया जा रहा है. पिथौरागढ़ की लाइफलाइन 21 अक्टूबर तक छह घंटे बंद रहेगी.
गौरतलब है कि इन दिनों घाट-पिथौरागढ राष्ट्रीय राजमार्ग पर गुरना मंदिर के पास चौड़ीकरण का कार्य चल रहा है. पहाड़ी के कटाव से राजमार्ग पर बड़े बोल्डर गिर रहे हैं. जिससे दुर्घटना होने की संभावना बनी हुई है. जिसे देखते हुए सड़क कटिंग के दौरान दिन में छह घंटे यातायात बंद करने का निर्णय लिया गया है.