ETV Bharat / state

34 साल से अपने भवन के इंतजार में गंगोलीहाट ITI, युवाओं के सपने हो रहे चकनाचूर - उत्तराखंड न्यूज

बेरीनाग तहसील के अनेक गांव के युवा गंगोलीहाट आईटीआई से अपना भविष्य संवारना चाहते हैं, लेकिन आईटीआई में ट्रेड न होना और संस्थान के पास अपना भवन ना होने से युवाओं के सपने चकनाचूर हो रहे हैं.

34 साल से अपने भवन के इंतजार में गंगोलीहाट ITI
author img

By

Published : Apr 24, 2019, 7:11 PM IST

पिथौरागढ़: गंगोलीहाट में 34 साल पहले खुला आईटीआई कॉलेज आज भी बदहाली के आंसू रो रहा है. आलम ये है कि आईटीआई कॉलेज आज भी किराए के भवन से संचालित किया जा रहा है. साल 1986 में खुले इस आईटीआई में 4 ट्रेड ही स्वीकृत किए गये थे. जिनमें वायरमैन, सिविल ड्राफ्ट्समैन, हिंदी टाइपिंग और टीवी रेडियो मैकेनिकल शामिल थे.

पढ़ें- पानी की तलाश में आबादी की ओर रुख कर रहे वन्यजीव, लोगों के लिए बढ़ा खतरा

भूमि और भवन नहीं होने के कारण धीरे-धीरे संस्थान में ट्रेड कम होते चले गए. हालात ऐसे हो गए हैं कि अब टीवी एंड रेडियो, मैकेनिकल और वायरमैन कटलेट ट्रेड बंद कर दिया गया. हिंदी टाइपिंग में एक भी छात्र ट्रेनिंग लेने वाला नहीं है. हालांकि, सिविल ड्राफ्ट्समैन में 17 छात्र ट्रेनिंग ले रहे हैं. युवाओं को औद्योगिक संस्थान में ट्रेनिंग लेने यहां से 80 किलोमीटर दूर जिला मुख्यालय पिथौरागढ़ जाना पड़ता है.

34 साल से अपने भवन के इंतजार में गंगोलीहाट ITI

ऐसा नहीं है कि इलाके में भूमि की कमी है, लेकिन सरकार की इच्छाशक्ति की कमी और उदासीनता के कारण आईटीआई के लिए अब तक भूमि का चयन नहीं हो पाया है.
गंगोलीहाट आईटीआई अभी शिक्षा विभाग के चार कमरों वाले उस पुराने भवन में संचालित किया जा रहा है, जिसे शिक्षा विभाग ने 5 साल पहले इसलिए खाली कर दिया था कि उसमें कभी भी भूस्खलन हो सकता है.

गंगोलीहाट नगर पंचायत में 333 राजस्व गांव हैं, इसके अलावा बेरीनाग तहसील के अनेक गांव के युवा गंगोलीहाट आईटीआई से अपना भविष्य संवारना चाहते हैं, लेकिन आईटीआई में ट्रेड ना होना और संस्थान के पास अपना भवन ना होने से युवाओं के सपने चकनाचूर हो रहे हैं.

पिथौरागढ़: गंगोलीहाट में 34 साल पहले खुला आईटीआई कॉलेज आज भी बदहाली के आंसू रो रहा है. आलम ये है कि आईटीआई कॉलेज आज भी किराए के भवन से संचालित किया जा रहा है. साल 1986 में खुले इस आईटीआई में 4 ट्रेड ही स्वीकृत किए गये थे. जिनमें वायरमैन, सिविल ड्राफ्ट्समैन, हिंदी टाइपिंग और टीवी रेडियो मैकेनिकल शामिल थे.

पढ़ें- पानी की तलाश में आबादी की ओर रुख कर रहे वन्यजीव, लोगों के लिए बढ़ा खतरा

भूमि और भवन नहीं होने के कारण धीरे-धीरे संस्थान में ट्रेड कम होते चले गए. हालात ऐसे हो गए हैं कि अब टीवी एंड रेडियो, मैकेनिकल और वायरमैन कटलेट ट्रेड बंद कर दिया गया. हिंदी टाइपिंग में एक भी छात्र ट्रेनिंग लेने वाला नहीं है. हालांकि, सिविल ड्राफ्ट्समैन में 17 छात्र ट्रेनिंग ले रहे हैं. युवाओं को औद्योगिक संस्थान में ट्रेनिंग लेने यहां से 80 किलोमीटर दूर जिला मुख्यालय पिथौरागढ़ जाना पड़ता है.

34 साल से अपने भवन के इंतजार में गंगोलीहाट ITI

ऐसा नहीं है कि इलाके में भूमि की कमी है, लेकिन सरकार की इच्छाशक्ति की कमी और उदासीनता के कारण आईटीआई के लिए अब तक भूमि का चयन नहीं हो पाया है.
गंगोलीहाट आईटीआई अभी शिक्षा विभाग के चार कमरों वाले उस पुराने भवन में संचालित किया जा रहा है, जिसे शिक्षा विभाग ने 5 साल पहले इसलिए खाली कर दिया था कि उसमें कभी भी भूस्खलन हो सकता है.

गंगोलीहाट नगर पंचायत में 333 राजस्व गांव हैं, इसके अलावा बेरीनाग तहसील के अनेक गांव के युवा गंगोलीहाट आईटीआई से अपना भविष्य संवारना चाहते हैं, लेकिन आईटीआई में ट्रेड ना होना और संस्थान के पास अपना भवन ना होने से युवाओं के सपने चकनाचूर हो रहे हैं.

Intro:गंगोलीहाट मैं 34 साल पहले खुला आईटीआई भूमि और भवन नहीं होने से किराए के मकान में संचालित किया जा रहा है इस वक्त 1986 में आईटीआई खुला उस वक्त संस्थान में 4 ट्रेड स्वीकृत जिनमें वायरमैन सिविल ड्राफ्ट्समैन हिंदी टाइपिंग और टीवी रेडियो मैकेनिकल शामिल थे भूमि और भवन नहीं होने से धीरे धीरे संस्थान में ट्रेड कम होते आज हाल आते हैं कि टीवी रेडियो मेकेनिकल और वायरमैन कटलेट समाप्त कर दिया गया है हिंदी टाइपिंग में एक भी छात्र ट्रेनिंग लेने वाला नहीं है सिविल ड्राफ्ट्समैन मे 17 छात्र ट्रेनिंग ले रहे हैं ट्रेट कम होने से स्थानीय युवाओं को औद्योगिक संस्थान में ट्रेनिंग लेने यहां से 80 किलोमीटर दूर जिला मुख्यालय पिथौरागढ़ जाना पड़ता है रेट कम होने का मुख्य कारण संस्थान के पास अपनी भूमि ना होना है ऐसा नहीं है कि इलाके में भूमि की कमी है लेकिन सरकार की इच्छाशक्ति की कमी और उदासीनता के कारण आईटीआई के लिए भूमि चाइनीस नहीं हो पाई Body:गंगोलीहाट आईटीआई अभी शिक्षा विभाग के चार कमरों वाले उस पुराने भवन में संचालित किया जा रहा है जिसे शिक्षा विभाग ने 5 साल पहले इसलिए खाली कर दिया था उसमें कभी भी भूस्खलन हो सकता हैConclusion: गंगोलीहाट मैं नगर पंचायत 333 राजस्व गांव है इसके अलावा मेरी नाक तहसील के अनेक गांव के युवा गंगोलीहाट आईटीआई से अपना भविष्य सवारना चाहते हैं लेकिन आईटीआई में ट्रेड ना होना और संस्थान के पास अपना भवन ना होने से युवाओं के सपने चकनाचूर हो रहे हैं
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.