पिथौरागढ़: पुलिस ने अवैध रूप से नेपाल से लाई जा रही विदेशी सिगरेट का भंडाफोड़ किया है. साथ ही पुलिस ने एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया है. तस्कर के कब्जे से अवैध रूप से लाई जा रही 440 डिब्बी नेपाल ब्रांड के( नेपाली खुंखरी) सिगरेट बरामद हुई है.
पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ लोकेश्वर सिंह ने बताया जनपद पुलिस द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय नेपाल बॉर्डर क्षेत्रान्तर्गत होने वाली अवैध तस्करी और संदिग्ध गतिविधियों की रोकथाम के लिए चेकिंग अभियान चलाये जा रहे हैं. इसी के तहत पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. थाना कनालीछीना पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर गोवर्सा तिराहे के पास एक व्यक्ति इन्द्र सिंह पुत्र देव सिंह निवासी बचकोट, थाना अस्कोट को अवैध विदेशी सिगरेट (नेपाली खुखरी) कुल 440 डब्बे के साथ गिरफ्तार किया है. पकड़ी गई सिगरेट लाखों में बताई जा रही है. बरामद अवैध सिगरेट सहित आवश्यक कार्यवाही के लिए माल सहित आरोपी को कस्टम विभाग के सुपुर्द किया गया जिसमें कस्टम विभाग द्वारा अग्रिम कार्यवाही की जा रही है.
बताया जा रहा है कि आरोपी द्वारा नेपाल से सिगरेट भारत लाई जा रही थी. सीमांत क्षेत्र में नेपाली ब्रांड की सिगरेट की काफी डिमांड है. जिसको देखते हुए अक्सर सिगरेट की तस्करी की घटनाएं सामने आती हैं. इसी कड़ी में आरोपी नेपाल से सिगरेट की तस्करी कर रहा था, मगर उससे पहले ही पुलिस ने उसे पकड़ लिया.