पिथौरागढ़: मुनस्यारी तहसील में बारिश ने जमकर तबाही मचाई है. मुनस्यारी तहसील कार्यालय के आस-पास कई घरों में मलबा घुस गया है. यही नहीं मुनस्यारी को जोड़ने वाला थल-मुनस्यारी और जौलजीबी-मुनस्यारी मोटर मार्ग भी भारी भूस्खलन के कारण बंद हो गया है. भारी बारिश के कारण स्थानीय लोगों को दहशत में रात गुजारनी पड़ी.
मुनस्यारी में भूस्खलन के कारण कई घर भी जमींदोज हो गए. कई दुकानों में मलबा घुसने से लाखों का सामान भी बर्बाद हो गया है. बरसात के कारण नदी-नाले उफान पर हैं. बुंगा नाले में एक बच्चा भी बह गया, जिसे स्थानीय लोगों की मदद से बचाया गया.
-
#WATCH Uttarakhand: A portion of a bridge collapses at Madkhot on Pithoragarh Munsyari road, following incessant rainfall. pic.twitter.com/x2KDrkGiHn
— ANI (@ANI) July 19, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#WATCH Uttarakhand: A portion of a bridge collapses at Madkhot on Pithoragarh Munsyari road, following incessant rainfall. pic.twitter.com/x2KDrkGiHn
— ANI (@ANI) July 19, 2020#WATCH Uttarakhand: A portion of a bridge collapses at Madkhot on Pithoragarh Munsyari road, following incessant rainfall. pic.twitter.com/x2KDrkGiHn
— ANI (@ANI) July 19, 2020
पढ़ें-कंटेनमेंट जोन में मारपीट का वीडियो वायरल, चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
मुनस्यारी में मूसलाधार बारिश के चलते आपदा का खौफनाक मंजर देखने को मिला. मुनस्यारी को जोड़ने वाले दोनों अहम मार्ग भूस्खलन के कारण बंद पड़े हैं. जिस कारण मुनस्यारी अलग-थलग पड़ गया है. मुनस्यारी मुख्यालय में तहसील कार्यालय के आस-पास कई घरों में मलबा घुस गया, जबकि छोरीबगड़ में भू-कटाव होने से आधा दर्जन से अधिक मकान बह गए हैं.
पढ़ें-उत्तराखंड में 4,102 पहुंची कोरोना संक्रमितों की संख्या, अब तक 51 की मौत
गनीमत ये है कि फिलहाल इसमें किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है. बलोटा गांव में भी कमोवेश ये ही हालात हैं. जिसके चलते ग्रामीणों को पूरी रात सड़क पर ही बितानी पड़ रही है. मुनस्यारी जौलजीबी मार्ग पर दरांती के पास बना बीआरओ का पुल भी बारिश के पानी में बह गया है.