पिथौरागढ़: आपदा से निपटने के लिए प्रशासन ने कम्युनिटी रेडियो सेंटर बनाने की कवायद तेज कर दी है. राज्य सरकार की इस योजना के तहत जिले में कम से कम 5 ब्लॉकों में कम्युनिटी सेंटर बनाये जाएंगे, जो आपदा की स्थिति में जनता और प्रशासन के बीच संचार तंत्र को बेहतर बनाने में मदद करेगा. जिससे आपदा के दौरान सावधानियां और बचाव के तरीकों की जानकारी भी लोगों तक समय पर पहुंचेगी.
जनपद में आपदा संबंधी सूचनाओं को जुटाने के लिए आपदा प्रबंधन विभाग कम्युनिटी रेडियो सेंटर की स्थापना करेगा. जिसके माध्यम से जिला प्रशासन को आपदा संबंधी सूचनाएं आसानी से मिल पाएंगी और सूचना मिलते ही शीघ्र कार्यवाही की जा सकेगी. आपदा दृष्टि से संवेदनशील पिथौरागढ़ जिले में बरसात के सीजन में काफी नुकसान होता है. यही नहीं आए दिन सीमान्त क्षेत्रों में दुर्घटनाएं भी होतीं रहतीं हैं. समय से सूचना ना मिलने के कारण आपदा प्रभावित और दुर्घटना संभावित क्षेत्रों में बचाव कार्य में काफी देरी होती है.
ये भी पढ़ें: अल्मोड़ाः CM तीरथ ने किया दो ऑक्सीजन प्लांट का वर्चुअली शुभारंभ
ऐसे में किसी भी घटना या आपदा की जानकारी प्रशासन तक समय से पहुंचे इसके लिए पांच ब्लॉकों में कम्युनिटी रेडियो स्टेशनों की स्थापना की जाएगी. एडीएम आरडी पालीवाल ने बताया कि सामुदायिक रेडियो केंद्र की स्थापना के लिए संस्थाओं से प्रस्ताव मांगे गए हैं. शासन-प्रशासन की सहमति के बाद संस्थाओं के प्रस्ताव मंजूर किए जाएंगे.