बेरीनाग: पिथौरागढ़ जिले के गंगोलीहाट में कोरोना से साल की बच्चे की मौत हो गई. उत्तराखंड में कोरोना से दो साल के बच्चे की मौत का यहा पहला मामला है. मृतक का नाम रिद्धिमा पुत्री दीवान सिंह था, जो गंगोलीहाट के कनारा (चौना) गांव की थी.
जानकारी के मुताबिक मंगलवार को रिद्धिमा की तबीयत ज्यादा खराब हो गई थी, इसके बाद परिजन उसे सीएचसी बेरीनाग गए. डॉक्टरों ने उसमें कोरोना के लक्षण दिखे, जिसके बाद उसका रैपिड एंटीजन टेस्ट किया गया है, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई. तबियत ज्यादा खराब होने पर डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले की उसकी मौत हो गई.
पढ़ें- कमजोर पड़ा कोरोना: मिले 2756 नए संक्रमित, 6674 स्वस्थ्य हुए, 81 मरीजों की मौत
सीएमओ डॉ. एचसी पंत ने बताया कि कोरोना से किसी बच्चे की मौत का यह पहला मामला है. अस्पताल पहुंचने से पहले ही बच्ची की मौत हो गई थी. कोविड नियमों के तहत बच्ची का अंतिम संस्कार किया गया. वहीं बेरीनाग सीएचसी प्रभारी डॉ. सिद्धार्थ पाटनी ने बताया कि बच्ची को ऑक्सीजन दी गई, लेकिन हालत न सुधरने पर उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया. उन्होंने यह भी जानकारी दी कि बच्ची में कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने पर एहतियातन उसके साथ अस्पताल पहुंचे परिजनों से सैंपलिंग करने को कहा गया, लेकिन उन्होंने कोरोना जांच से साफ मना कर दिया.
बुजुर्ग की मौत
बच्ची के अलावा एक 52 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई. गंगोलीहाट सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी डॉ पवन कार्की ने बताया कि मंगलवार को चौरपाल निवासी पूरन सिंह उम्र 52 वर्ष को परिजन हॉस्पिटल लाए थे, जिनको सांस लेने में बहुत दिक्कत हो रही थी. बुखार व खांसी भी थी, लेकिन रैपिड एंटीजन टेस्ट मे पूरन सिंह कोरोना नेगेटिव निकले थे. वहीं उनकी गंभीर हालत को दिखते हुए उन्हें पिथौरागढ़ रेफर किया, लेकिन गंगोलीहाट से 25 किलोमीटर की दूरी पर पिथौरागढ़ ले जाते समय बीच रास्ते में उनकी मृत्यु हो गयी. मंगलवार को गंगोलीहाट में कोरोना के 15 नए मामले मिले है. गंगोलीहाट में कोरोना संक्रमितों की संख्या 399 पहुंच गयी है, जिसमें से 49 लोग स्वस्थ हो गए है. वहीं अभीतक आठ लोगों की मौत हुई है.