ETV Bharat / state

मजदूरों के कमरे में लगी आग, टला बड़ा हादसा

बेरीनाग में गैस सिलेंडर में रिसाव होने के चलते मजदूरों के कमरे में आग लग गई. मजदूरों ने रेत और मिट्टी डालकर आग पर काबू पाया.

berinag news
आग
author img

By

Published : Jun 24, 2020, 9:08 PM IST

बेरीनागः पुराना बाजार क्षेत्र में खाना बनाते समय प्रवासी मजदूरों के कमरे में अचानक आग लग गई. आग की वजह से कमरे में रखा मजदूरों का सामान जलकर खाक हो गया. इस दौरान मजदूरों ने रेत और मिट्टी डालकर आग पर काबू पाया.

जानकारी के मुताबिक, पुराना बाजार क्षेत्र में एक कमरे में बिहारी मजदूर रहते हैं. इसी दौरान गैस पर खाना बनाते समय अचानक सिलेंडर ने आग पकड़ लिया. जिससे कमरे में रखे खाद्य सामग्री, बिस्तर, कपड़े सहित अन्य सामान जल गए. इस दौरान मजदूरों ने तत्परता दिखाते हुए कमरे के बाहर रखे रेत और मिट्टी डालकर आग पर काबू पाया. आग बुझाने के दौरान प्रमोद कुमार नाम के मजदूर के पैर में हल्की चोट भी लग गई.

ये भी पढ़ेंः चीन के बाद अब नेपाल भी भारत को दिखा रहा 'आंख', मालपा में तैयार किया हेलीपैड

घटना की सूचना मिलते ही पुलिसकर्मी, गैस एजेंसी से कर्मचारी, राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंची. एसआई मनीषा बिष्ट ने बताया कि क्षति का आकलन किया जा रहा है. मामले में नियमानुसार मदद की जाएगी. गैस प्रबंधक हेम पंत ने बताया कि पीड़ित मजदूरों एजेंसी की तरफ से नया सिलेंडर, पाइप और रेग्यूलेटर मुहैया कराया जा रहा है.

बेरीनागः पुराना बाजार क्षेत्र में खाना बनाते समय प्रवासी मजदूरों के कमरे में अचानक आग लग गई. आग की वजह से कमरे में रखा मजदूरों का सामान जलकर खाक हो गया. इस दौरान मजदूरों ने रेत और मिट्टी डालकर आग पर काबू पाया.

जानकारी के मुताबिक, पुराना बाजार क्षेत्र में एक कमरे में बिहारी मजदूर रहते हैं. इसी दौरान गैस पर खाना बनाते समय अचानक सिलेंडर ने आग पकड़ लिया. जिससे कमरे में रखे खाद्य सामग्री, बिस्तर, कपड़े सहित अन्य सामान जल गए. इस दौरान मजदूरों ने तत्परता दिखाते हुए कमरे के बाहर रखे रेत और मिट्टी डालकर आग पर काबू पाया. आग बुझाने के दौरान प्रमोद कुमार नाम के मजदूर के पैर में हल्की चोट भी लग गई.

ये भी पढ़ेंः चीन के बाद अब नेपाल भी भारत को दिखा रहा 'आंख', मालपा में तैयार किया हेलीपैड

घटना की सूचना मिलते ही पुलिसकर्मी, गैस एजेंसी से कर्मचारी, राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंची. एसआई मनीषा बिष्ट ने बताया कि क्षति का आकलन किया जा रहा है. मामले में नियमानुसार मदद की जाएगी. गैस प्रबंधक हेम पंत ने बताया कि पीड़ित मजदूरों एजेंसी की तरफ से नया सिलेंडर, पाइप और रेग्यूलेटर मुहैया कराया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.