पिथौरागढ़: कड़ाके की ठंड में जिले के मूनाकोट में भारी पेयजल संकट गहराया हुआ है. क्षेत्र की महिलाओं ने जिलाधिकारी ऑफिस पर धरना-प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारी महिलाओं का कहना है कि पेयजल लाइन खराब होने के कारण 10 किलोमीटर दूर से पानी लाना पड़ रहा है, लेकिन प्रशासन पानी की समस्या दूर नहीं कर रहा है.
मूनाकोट क्षेत्र की महिलाओं ने पेयजल व्यवस्था सुचारू करने की मांग को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय के आगे धरना- प्रदर्शन किया. महिलाओं का आरोप है कि गांव को जोड़ने वाली योजना को ग्राम प्रधान द्वारा ध्वस्त कर दिया गया है. जिस कारण लंबे समय से पेयजल आपूर्ति बाधित है.
ये भी पढ़ें: 4 दुकानों के लाइसेंस रद्द, कोर्ट ने राशन विक्रेताओं से मांगा जवाब
महिलाओं का कहना है कि प्रशासन उन्हें आश्वासन पर आश्वासन दे रहा है, मगर अभी तक पेयजल योजना को सुधारने के लिए कोई कार्रवाई नहीं की गई है. जिलाधिकारी विजय कुमार जोगदंडे का कहना है कि क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति के लिए जल संस्थान को टैंकर भेजने के निर्देश दिए हैं. साथ ही पेयजल योजना के सुधारीकरण के लिए जल संस्थान के अधिकारियों से वार्ता कर जल्द पेयजल संकट को दूर करने का प्रयास किया जाएगा.