पिथौरागढ़: शिक्षा विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी करवाई हुई है. नियमों के खिलाफ शिक्षकों का समायोजन करने पर शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने बेसिक शिक्षा अधिकारी शौकत अली को निलंबित कर दिया है.
शिक्षा मंत्री का कहना है कि शिक्षा विभाग में जो अधिकारी या कर्मचारी बेहतर कार्य करेंगे उन्हें सम्मानित किया जाएगा, लेकिन अगर कोई अधिकारी या कर्मचारी भ्रष्टाचार में लिप्त पाया गया तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लायी जाएगी. गौरतलब है कि पिथौरागढ़ जिले के बेसिक शिक्षा अधिकारी शौकत अली पर पैसा लेकर शिक्षकों का समायोजन दुर्गम स्थानों से जिला मुख्यालय या अन्य नजदीक के क्षेत्रों में करने के लंबे समय से आरोप लग रहे थे.
यह भी पढ़ें-एक हफ्ते के भीतर रिक्त पदों पर होगी अतिथि शिक्षकों की नियुक्तिः अरविंद पांडे
मामला जिले के दौरे पर पहुंचे शिक्षा मंत्री तक पहुंचा तो शिक्षा मंत्री ने तत्काल निलंबन के आदेश दे दिए. बता दें कि नियमों के खिलाफ शिक्षकों के समायोजन से सीमांत क्षेत्रों के कई विद्यालय शिक्षक विहीन हो चुके हैं.