पिथौरागढ़: मुनस्यारी तहसील में एसडीएम की स्थाई तैनाती की मांग पर पिथौरागढ़ जिला प्रशासन ने स्थिति स्पष्ट की है. जिलाधिकारी विजय कुमार जोगदंडे ने बताया कि जिले में कुल 5 एसडीएम तैनात हैं, ऐसी स्थिति में एक एसडीएम पर 2 तहसीलों का कार्यभार सौंपा गया है. साथ ही आपदाकाल के दौरान एसडीएम गंगोलीहाट को मुनस्यारी में तैनात किया गया है. साथ ही कहा कि जैसे ही पर्याप्त एसडीएम जिले को मिलेंगे मुनस्यारी में स्थायी तैनाती कर दी जाएगी.
बता दें कि पिथौरागढ़ जिले में कुल 13 तहसीलों के सापेक्ष सिर्फ 5 एसडीएम तैनात हैं. जिसके चलते एक एसडीएम पर एक से ज्यादा तहसीलों का कार्यभार है. गंगोलीहाट के एसडीएम भगत सिंह फौनिया को मुनस्यारी तहसील का कार्यभार सौंपा गया है. वहीं, मुनस्यारी क्षेत्र की जनता एडीएम की स्थायी तैनाती की मांग पर अड़ी हुई है.
ये भी पढ़ेंः तहसीलदार की बर्खास्तगी की मांग को लेकर कांग्रेसियों ने किया प्रदर्शन
वहीं, आपदाग्रस्त मुनस्यारी तहसील में एसडीएम की स्थायी तैनाती की मांग पर डीएम पिथौरागढ़ ने सफाई दी है. जिलाधिकारी विजय कुमार जोगदंडे ने बताया कि वर्तमान में मुनस्यारी में एसडीएम की तैनाती की गई है. जो आपदाकाल के दौरान राहत कार्यों को त्वरित रूप से संचालित करेंगे. जिलाधिकारी जोगदंडे ने कहा कि शासन से पर्याप्त एडीएम जिले को मिलने पर मुनस्यारी में एसडीएम की स्थायी नियुक्ति की जाएगी.