पिथौरागढ़: जिलाधिकारी विजय कुमार जोगदंडे ने सोमवार को जिला अस्पताल में मानसिक स्वास्थ्य परामर्श केंद्र का उद्धघाटन किया. इस दौरान उन्होंने परामर्श केंद्र में दी जाने वाली सुविधाओं का जायजा भी लिया. जिलाधिकारी ने बताया कि कोरोना काल के दौरान बेरोजगार होकर घर वापस लौटे प्रवासियों को मानसिक समस्या से मुक्ति दिलाने के उद्देश्य से इस केंद्र की स्थापना की गयी है. वहीं, अस्पताल के सीएमएस ने बताया कि परामर्श केंद्र में तीन काउंसलर नियुक्त किए गए हैं, जो सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक लोगों की काउंसलिंग करेंगे.
बता दें कि कोरोना महामारी के कारण मानसिक तनाव से जूझ रहे लोगों के लिए पिथौरागढ़ जिला अस्पताल में मानसिक स्वास्थ्य परामर्श केंद्र बनाया गया है. जिसका जिलाधिकारी विजय कुमार जोगदंडे ने शुभारंभ किया. इस दौरान जिलाधिकारी ने परामर्श केंद्र की स्थापना में सहयोग के लिए जिला अस्पताल प्रबंधन, मुख्य चिकित्सा अधिकारी और मानसिक रोग काउंसलर्स का आभार भी जताया. इस केंद्र के माध्यम से मानसिक रोगों से जूझ रहे व्यक्तियों को निशुल्क परामर्श दिया जाएगा.
पढ़े- आजादी के सात दशक बाद भी सड़क सुविधा से महरूम ग्रामीण, पैदल नापनी पड़ती है दूरी
गौरतलब हो कि कोरोना महामारी के कारण भारी तादात में प्रवासी अपने घरों की ओर लौटे हैं. ऐसे में कई लोग नौकरी जाने की वजह से तो कई अन्य कारणों के चलते मानसिक तौर पर परेशान हैं. ऐसे लोग पिथौरागढ़ जिला अस्पताल में बने मानसिक स्वास्थ्य परामर्श केंद्र के लैंडलाइन नंबर 05964-226761 और मोबाइल नंबर 6399294044, 7454849174, 8938836755 पर कॉल करके काउंसलर्स की सलाह ले सकते हैं.