पिथौरागढ़: आपदा प्रभावित परिवार को मुआवजा देने की मांग को लेकर चैसर गांव के ग्रामीणों ने पिथौरागढ़ डीएम कार्यालय में विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि बीते माह गांव में आपदा आने से एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत हो गई थी. लेकिन लंबा समय बीतने के बाद भी प्रभावितों को कोई भी सरकारी मदद नहीं मिल पाई है. ग्रामीणों ने सरकार और डीएम से प्रभावित परिवार को जरूरी मुआवजा देने की मांग की है.
जिला मुख्यालय के करीब चैसर गांव में दैवीय आपदा के कारण तीन लोगों की मौत पर मुआवजा नहीं मिलने पर ग्रामीणों में आक्रोश है. ग्रामीणों ने डीएम कार्यालय पहुंचकर पीड़ित परिवार को जल्द से जल्द मुआवजा देने की मांग की है. ग्रामीणों का कहना है कि चैसर में दूसरे मकान का मलवा गिरने से तीन लोगों की अकाल मृत्यु हो गई थी. मगर लंबा समय बीतने के बाद भी पीड़ित परिवार को मुआवजा नहीं मिल पाया है. ग्रामीणों ने जल्द से जल्द परिवार को मुआवजा नहीं देने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है.
पढ़ें: अब तक 24,451 तीर्थयात्रियों ने किये चारधाम के दर्शन, हरिद्वार वापस पहुंचा पहला जत्था
गौरतलब है कि 21 अगस्त को जिला मुख्यालय के करीब चैसर गांव में मकान की छत गिरने से दो बच्चों समेत पिता की मौत हो गई थी. जिसके बाद से पीड़ित परिवार को मुआवजा नहीं मिला है.