ETV Bharat / state

धारचूला में मिला बरेली के युवक का शव, शरीर पर चोट के निशान, तीन दिन से था लापता - Bareilly youth Dead body

Dead body in Dharchula धारचूला में बरेली के एक युवक का शव मिला है. जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया. युवक की पहचान राजपाल पुत्र पंचम लाल के रूप में हुई है. राजपाल एनएचपीसी में मजदूरी का काम करता था.

Etv Bharat
धारचूला में मिला बरेली के युवक का शव
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 11, 2024, 11:48 AM IST

पिथौरागढ़: सीमांत जनपद के धारचूला कोतवाली क्षेत्र से लापता बरेली निवासी युवक का खाई में शव बरामद हुआ है. मौके पर पहुंची धारचूला पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. साथ ही पुलिस मामले की जांच कर रही है.

पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ लोकेश्वर सिंह ने बताया तीन दिन पूर्व एक व्यक्ति ने कोतवाली धारचूला में सूचना दी थी कि उसका दोस्त राजपाल पुत्र पंचम लाल निवासी परचवा सैजना, बरेली उत्तर प्रदेश जो एनएचपीसी में मजदूरी का काम करता था. वह काम के लिए कमरे से निकला था, मगर वापस नहीं लौटा. उसका कुछ पता नहीं चल पा रहा है.

पढे़ं- जलवायु परिवर्तन के राष्ट्रीय सम्मेलन में भाग लेंगे अल्मोड़ा के जन्मेजय, विदेशों में भी बजा चुके डंका

सूचना के के बाद कोतवाली धारचूला पुलिस ने गुमशुदा की तलाश शुरू कर दी. पुलिस को युवक की खोजबीन के दौरान दोबाट के पास गहरी खाई में उसका शव बरामद हुआ. पुलिस उक्त शव का रेस्क्यू कर मुख्य सड़क पर लाई. जहां मृतक की शिनाख्त लापता राजपाल के रूप में की गई. शव का पंचायतनामा कर पोस्टमार्टम की कार्रवाई के लिए मोर्चरी भिजवाया गया. मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गयी है. युवक गहरी खाई में कैसे पहुंचा इसकी जांच की जा रही है. युवक के शरीर पर चोट के निशान भी पाए गए हैं. युवक के साथियों से पूछताछ की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा. हालांकि आशका है कि खाई में गिरने से चोट लगी होगी. फिर भी पुलिस मामले की गहनता से जांच पड़ताल कर रही है.

पिथौरागढ़: सीमांत जनपद के धारचूला कोतवाली क्षेत्र से लापता बरेली निवासी युवक का खाई में शव बरामद हुआ है. मौके पर पहुंची धारचूला पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. साथ ही पुलिस मामले की जांच कर रही है.

पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ लोकेश्वर सिंह ने बताया तीन दिन पूर्व एक व्यक्ति ने कोतवाली धारचूला में सूचना दी थी कि उसका दोस्त राजपाल पुत्र पंचम लाल निवासी परचवा सैजना, बरेली उत्तर प्रदेश जो एनएचपीसी में मजदूरी का काम करता था. वह काम के लिए कमरे से निकला था, मगर वापस नहीं लौटा. उसका कुछ पता नहीं चल पा रहा है.

पढे़ं- जलवायु परिवर्तन के राष्ट्रीय सम्मेलन में भाग लेंगे अल्मोड़ा के जन्मेजय, विदेशों में भी बजा चुके डंका

सूचना के के बाद कोतवाली धारचूला पुलिस ने गुमशुदा की तलाश शुरू कर दी. पुलिस को युवक की खोजबीन के दौरान दोबाट के पास गहरी खाई में उसका शव बरामद हुआ. पुलिस उक्त शव का रेस्क्यू कर मुख्य सड़क पर लाई. जहां मृतक की शिनाख्त लापता राजपाल के रूप में की गई. शव का पंचायतनामा कर पोस्टमार्टम की कार्रवाई के लिए मोर्चरी भिजवाया गया. मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गयी है. युवक गहरी खाई में कैसे पहुंचा इसकी जांच की जा रही है. युवक के शरीर पर चोट के निशान भी पाए गए हैं. युवक के साथियों से पूछताछ की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा. हालांकि आशका है कि खाई में गिरने से चोट लगी होगी. फिर भी पुलिस मामले की गहनता से जांच पड़ताल कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.