ETV Bharat / state

बेरीनाग: तीन दिन से लापता शिक्षक का शव बरामद

author img

By

Published : Jan 21, 2020, 8:15 PM IST

Updated : Jan 21, 2020, 9:17 PM IST

तीन दिन से लापता शिक्षक मनमोहन सिंह का शव 200 मीटर गहरी खाई से बरामद कर लिया गया है. घटना की जानकारी तब मिली जब ग्रामीणों ने खाई में क्षतिग्रस्त कार को देखा. पुलिस ने शव को पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

Berinag News
Berinag News

बेरीनाग: पिथौरागढ़ के बेरीनाग में तीन से लापता शिक्षक मनमोहन सिंह का शव बरामद कर लिया गया है. जवाहर चौक निवासी शिक्षक की वाहन दुर्घटना में मौत हो गई है. शिक्षक का शव तहसील मुख्यालय से 2 किलोमीटर दूर पोसा पोस्तला मार्ग से बरामद किया गया है. बताया जा रहा है कि मनमोहन सिंह तीन दिन से घर से लापता थे, परिजनों ने सोमवार को बेरीनाग थाने में उनकी गुमशुदगी दर्ज करवाई थी.

तीन दिन से लापता शिक्षक का शव बरामद

जानकारी के अनुसार, मंगलवार आज दोपहर मवेशी चराने गए ग्रामीणों ने खाई में एक कार गिरी देखी. जिसकी सूचना ग्रामीणों ने गांव के अन्य लोगों को और पुलिस को दी. सूचना पर बेरीनाग पुलिस और स्थानीय लोगों मौक पर पहुंचे. जिसके बाद पुलिस ने देखा कि कार से करीब 10 मीटर दूरी पर व्यक्ति का शव भी देखा. जिस पर लोगों ने शव और कार शिनाख्त की शिक्षक मनमोहन सिंह के रूप में की. घटना की सूचना शिक्षक के परिजनों को दी गई.

पढ़ें- बजट 2020: रेलवे को लेकर क्या चाहते हैं पहाड़ के लोग, जानें उन्हीं की जुबानी

बेरीनाग थानाध्यक्ष हेम पंत के नेतृत्व में पुलिसकर्मियों और स्थानीय लोग ने 200 मीटर गहरी खाई से कड़ी मशक्कत के बाद शव बाहर निकाला. जिसके बाद शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

बेरीनाग: पिथौरागढ़ के बेरीनाग में तीन से लापता शिक्षक मनमोहन सिंह का शव बरामद कर लिया गया है. जवाहर चौक निवासी शिक्षक की वाहन दुर्घटना में मौत हो गई है. शिक्षक का शव तहसील मुख्यालय से 2 किलोमीटर दूर पोसा पोस्तला मार्ग से बरामद किया गया है. बताया जा रहा है कि मनमोहन सिंह तीन दिन से घर से लापता थे, परिजनों ने सोमवार को बेरीनाग थाने में उनकी गुमशुदगी दर्ज करवाई थी.

तीन दिन से लापता शिक्षक का शव बरामद

जानकारी के अनुसार, मंगलवार आज दोपहर मवेशी चराने गए ग्रामीणों ने खाई में एक कार गिरी देखी. जिसकी सूचना ग्रामीणों ने गांव के अन्य लोगों को और पुलिस को दी. सूचना पर बेरीनाग पुलिस और स्थानीय लोगों मौक पर पहुंचे. जिसके बाद पुलिस ने देखा कि कार से करीब 10 मीटर दूरी पर व्यक्ति का शव भी देखा. जिस पर लोगों ने शव और कार शिनाख्त की शिक्षक मनमोहन सिंह के रूप में की. घटना की सूचना शिक्षक के परिजनों को दी गई.

पढ़ें- बजट 2020: रेलवे को लेकर क्या चाहते हैं पहाड़ के लोग, जानें उन्हीं की जुबानी

बेरीनाग थानाध्यक्ष हेम पंत के नेतृत्व में पुलिसकर्मियों और स्थानीय लोग ने 200 मीटर गहरी खाई से कड़ी मशक्कत के बाद शव बाहर निकाला. जिसके बाद शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

Intro:वाहन दुर्घटना में शिक्षक की मौत Body:बेरीनाग।
घर से गायब शिक्षक की वाहन दुर्घटना में मौत
पिछले दो दिनों से गायब था शिक्षक
बेरीनाग)।पिछले तीन दिनों से घर से गायब नगर के जवाहर चैक निवासी खुशाल सिंह खनका का 37 वर्षीय शिक्षक पुत्र मनमोहन खनका रविवार को दोपहर को अचानक घर से अपनी कार लेकर गायब हो गया था। जिस परिजनों ने काफी खोजबीन के बाद सोमवार को बेरीनाग थाने में शिक्षक के गुमशुदगी दर्ज करवाई। बेरीनाग पुलिस और परिजनों के द्वारा जगह जगह खोजबीन करने के बाद क्षेत्र में लगे कई सीसीटी फुटजों को भी दिखा लेकिन कही पर कोई पता नही चल पाया।
मंगलवार दोपहर 12 बजे पोसा पोस्तला मार्ग में तहसील मुख्यालय से 2 किलोमीटर दूर एक ग्रामीण ने जानवरों को चराने के दौरान खाई में गिरी कार दिखी। उसने इसकी सूचना बेरीनाग पुलिस को दी। बेरीनाग पुलिस और स्थानीय लोगों को सूचना मिलते ही मौक पर पहुंचे। वहां पर सड़क से 200 मीटर दूरी पर गहरी खाई में दुर्घटनाग्रस्त कार देखी और कार से 10 एक शव पड़ा हुआ था। शिक्षक के आसपास के लोगों ने शव और कार शिनाखत की।शिक्षक के शव को लाने के गहरी खाई में होेने और रास्त नही होने के कारण पुलिस के परेशानी हो गयी।कार इतनी बुरी तरह से दुर्घटनाग्रस्त हो गयी थी कई स्थान पर कार के अलग हिस्से मिले। थानाध्यक्ष हेम पंत के नेतृत्व पुलिस कर्मी और स्थानीय लोग 200 मीटर गहरी खाई से शव निकालने के लिए रस्सी के सहारे खाई में पहुंचे। जहां से शिक्षक के शव को रस्सी के सहारे खाई से निकाला।पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई कर दी है।घटना की सूचना मिलते मौके पर सैकडों की संख्या में भीड़ जमा हो गयी। पूरे नगर क्षेत्र में शोक की लहर फैल गयी।मृतक शिक्षक घर का इकलौता पुत्र था वर्तमान राजकीय हाईस्कूल संगौड में तैनात था।घटना के बाद मृतक के मां बाप और बहिन बसुेध पडे हुए है।मृतक शिक्षक अविवाहित था।एक बहिन मीरा खनका चम्पावत जनपद में उद्योग विभाग में महाप्रबंधक के पद पर तैनात है।

पुलिस और व्यापारियों की मदद ने निकाला शव
बेरीनाग।जिस स्थान पर कार खाई में गिरी थी उस स्थान पर रास्ता नही होने के बाद स्थानीय पुलिस के जवानों और व्यापारियों युवाओं ने साहस दिखाकर रस्सी के सहारे एक घंटे की कड़ी मशकत के बाद शव को सड़क तक पहुंचाया। इसमें थानाध्यक्ष हेम पंत,एसआई सुनील सुतेड़ी,संजीव यादव,सुन्दर जेठी,हेम नेगी,कस्तुंभ पंत,दीपक राठौर,विकी नेगी,गिरीश उपाध्याय सहित आदि ने थे।

खस्ताहल सड़क तो नही बनी दुर्घटना का कारण
बेरीनाग। लम्बे समय से बेरीनाग पोसा पोस्तला मोटर मार्ग खस्ताहाल में है इस सड़क को ठीक करने की मांग को लेकर सोमवार को ही ग्रामीणों ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को घेराव किया था।ग्रामीणों ने सड़क में दुर्घटना होने का अंदेशा भी जताया था। जिस स्थान से कार खाई में गिरी है। वहा पर सड़क खराब थी। सड़क खराब होने के कारण भी दुर्घटना माना जा रहा है।

विभिन्न संगठनों ने जताया शोक
बेरीनाग। शिक्षक के वाहन दुर्घटना के निधन पर विभिन्न शिक्षक संगठनों ने शोक व्यक्त किया। सांसद अजय टम्टा,प्रदीप टम्टा,विधायक मीना गंगोला,विशन सिंह चुफाल,ब्लाक प्रमुख विनीता बाफिला,नगर पंचायत अध्यक्ष हेम पंत,दर्जा मंत्री फकीर राम,व्यापार संघ राजेश पंत,भाजपा मंडल अध्यक्ष धीरज बिष्ट,दीपक धानिक,शिक्षक संघ के अध्यक्ष मनमोहन मेहता,सुरेन्द्र ग्वासीकोटी,भूपेन्द्र भंडारी,ठाकुर डसीला,सुरेन्द्र डसीला, सहित ने शोक व्यक्त किया।

दुर्घटना स्थल पर कूडे का था ढेंर
बेरीनाग। जिस स्थान सड़क दुर्घटना हुई थी। उस स्थान पर बेरीनाग नगर क्षेत्र का कूडा के ढेंर लगा हुआ था।क्षतिग्रत के कार और शव के पास कूडा होने से बदबू से रहने लायक नही था।यहां पर नगर पंचायत का कूडा फेका जाता है। Conclusion:मौत
Last Updated : Jan 21, 2020, 9:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.