ETV Bharat / state

शादी समारोह में दलित युवक की निर्मम हत्या, छात्रों ने सरकार से की निष्पक्ष जांच की मांग

author img

By

Published : Dec 4, 2021, 6:03 PM IST

चंपावत में शादी समारोह में दलित युवक की निर्मम हत्या का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. इस मामले में शनिवार को पिथौरागढ़ में छात्रों ने विरोध प्रदर्शन किया.

Pithoragarh latest news today
दलित युवक की निर्मम हत्या का विरोध.

पिथौरागढ़: चंपावत में दलित युवक की मौत का मामला तूल पकड़ता दिख रहा है. पिथौरागढ़ में छात्रों ने प्रदर्शन कर जातीय हत्या करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है. छात्रों का कहना है कि एक शादी में खाना खाने को लेकर दलित युवक रमेश राम की कुछ लोगों ने निर्मम हत्या की है. बावजूद इसके अभी तक इस मामले में पुलिस ने कोई भी एक्शन नहीं लिया है. साथ ही प्रदर्शनकारी छात्रों ने चेतावनी दी है कि अगर इस मामले में तत्काल कार्रवाई नहीं हुई तो उग्र आंदोलन किया जाएगा.

चंपावत जिले में दलित व्यक्ति की मौत के मामले की आंच प्रदेश भर में फैलने लगी है. पिथौरागढ़ महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने भी इस मामले में न्याय की मांग को लेकर जिला मुख्यालय में जोरदार प्रदर्शन किया. छात्र-छात्राओं ने इसे पूरी तरह से जातीय उत्पीड़न का मामला बताते हुए इस मामले की निष्पक्ष जांच कर पीड़ित परिवार को न्याय देने की मांग की.

पढ़ें- मरीज बन डॉक्टर के घर पहुंचे लुटरे, आंख में मिर्ची डालकर उड़ा ले गए लाखों का माल

साथ ही छात्र-छात्राओं ने कहा कि पहाड़ में जातीय उत्पीड़न के ऐसे मामले आना पहाड़ की एक चिंताजनक तस्वीर पेश करता है, जो आने वाले भविष्य के लिए खतरनाक है. बता दें कि कुछ दिन पूर्व चंपावत जिले में दलित रमेश राम की एक शादी समारोह के दौरान संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई थी. इस मामले में पुलिस ने अज्ञात पर मुकदमा भी दर्ज कर लिया है.

पिथौरागढ़: चंपावत में दलित युवक की मौत का मामला तूल पकड़ता दिख रहा है. पिथौरागढ़ में छात्रों ने प्रदर्शन कर जातीय हत्या करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है. छात्रों का कहना है कि एक शादी में खाना खाने को लेकर दलित युवक रमेश राम की कुछ लोगों ने निर्मम हत्या की है. बावजूद इसके अभी तक इस मामले में पुलिस ने कोई भी एक्शन नहीं लिया है. साथ ही प्रदर्शनकारी छात्रों ने चेतावनी दी है कि अगर इस मामले में तत्काल कार्रवाई नहीं हुई तो उग्र आंदोलन किया जाएगा.

चंपावत जिले में दलित व्यक्ति की मौत के मामले की आंच प्रदेश भर में फैलने लगी है. पिथौरागढ़ महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने भी इस मामले में न्याय की मांग को लेकर जिला मुख्यालय में जोरदार प्रदर्शन किया. छात्र-छात्राओं ने इसे पूरी तरह से जातीय उत्पीड़न का मामला बताते हुए इस मामले की निष्पक्ष जांच कर पीड़ित परिवार को न्याय देने की मांग की.

पढ़ें- मरीज बन डॉक्टर के घर पहुंचे लुटरे, आंख में मिर्ची डालकर उड़ा ले गए लाखों का माल

साथ ही छात्र-छात्राओं ने कहा कि पहाड़ में जातीय उत्पीड़न के ऐसे मामले आना पहाड़ की एक चिंताजनक तस्वीर पेश करता है, जो आने वाले भविष्य के लिए खतरनाक है. बता दें कि कुछ दिन पूर्व चंपावत जिले में दलित रमेश राम की एक शादी समारोह के दौरान संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई थी. इस मामले में पुलिस ने अज्ञात पर मुकदमा भी दर्ज कर लिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.