ETV Bharat / state

6 लाख रुपए की साइबर ठगी का मामला, पुलिस ने दो आरोपियों को किया अरेस्ट - दो ठग गिरफ्तार

Two accused arrested from mumbai ऑनलाइन ठगी करने वाले दो आरोपियों को पिथौरागढ़ पुलिस द्वारा मुंबई से गिरफ्तार करने का मामला सामने आया है. दोनों आरोपियों ने एक व्यक्ति से 6,64663 रुपये की ठगी की है. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 17, 2024, 10:28 PM IST

पिथौरागढ़: पिथौरागढ़ पुलिस ने ऑनलाइन ठगी करने वाले दो आरोपियों को मुंबई से गिरफ्तार किया है. दरअसल 2 जुलाई को मयंक सामंत निवासी टकाना, पिथौरागढ़ द्वारा साइबर सेल में तहरीर दी गई थी. जिसमें बताया गया था कि ठगों ने घर बैठे ऑनलाइन काम देने के बहाने उससे 6,64663 लाख रुपये की ठगी की है.

आरोपियों ने घर बैठे काम करने का दिया था झांसा: पीड़ित ने तहरीर में बताया कि उसको एक मैसेज आया कि घर बैठे ऑनलाइन काम करने के लिए भेजी गई लिंक पर क्लिक करें. लिंक क्लिक करने पर बताया गया था कि ट्रेनिंग कैसे करनी हैं और ऑनलाइन काम कैसे करना है. उसके बाद पीड़ित द्वारा 200 रुपये एक व्यक्ति के खाते में जमा किए गए. जिसके बाद कमीशन के तौर पर पीड़ित के खाते में 90 रुपये आए. उसके वाद उसे ट्रेलीग्राम लिंक भेजा गया. पीड़ित ठगों के जाल में फंसता गया और कुल 6,64663 रुपये की ठगी का शिकार हो गया.

ये भी पढ़ें: रुड़की के लिब्बरहेड़ी गांव में अवैध शराब के ठिकाने पर छापा, हजारों लीटर लहन और कच्ची मदिरा की नष्ट

कई आरोपी जा चुके हैं जेल: तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने कोतवाली पिथौरागढ़ में धारा 420 के तहत अभियोग पंजीकृत किया. पिथौरागढ़ पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह के आदेशानुसार, उपनिरीक्षक प्रदीप यादव के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा साइबर सेल की मदद से दो आरोपी रमेश प्रसाद पुत्र नरोत्तम गुप्ता निवासी कांदीवली वेस्ट थाना चारकोप और भरत सिंह पुत्र लेहरू सिंह निवासी दूध तलाई थाना कपासन जिला चित्तौड़गढ़ को मुंबई से गिरफ्तार किया गया है. पिथौरागढ़ पुलिस द्वारा पूर्व में कई ऑनलाइन ठगी और साइबर ठगी करने वालों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है.

ये भी पढ़ें: हरियाणा के युवक को बंधक बनाकर लूटा, ATM पिन पूछकर खाली किए एकाउंट, असलहा के साथ शातिर गिरफ्तार

पिथौरागढ़: पिथौरागढ़ पुलिस ने ऑनलाइन ठगी करने वाले दो आरोपियों को मुंबई से गिरफ्तार किया है. दरअसल 2 जुलाई को मयंक सामंत निवासी टकाना, पिथौरागढ़ द्वारा साइबर सेल में तहरीर दी गई थी. जिसमें बताया गया था कि ठगों ने घर बैठे ऑनलाइन काम देने के बहाने उससे 6,64663 लाख रुपये की ठगी की है.

आरोपियों ने घर बैठे काम करने का दिया था झांसा: पीड़ित ने तहरीर में बताया कि उसको एक मैसेज आया कि घर बैठे ऑनलाइन काम करने के लिए भेजी गई लिंक पर क्लिक करें. लिंक क्लिक करने पर बताया गया था कि ट्रेनिंग कैसे करनी हैं और ऑनलाइन काम कैसे करना है. उसके बाद पीड़ित द्वारा 200 रुपये एक व्यक्ति के खाते में जमा किए गए. जिसके बाद कमीशन के तौर पर पीड़ित के खाते में 90 रुपये आए. उसके वाद उसे ट्रेलीग्राम लिंक भेजा गया. पीड़ित ठगों के जाल में फंसता गया और कुल 6,64663 रुपये की ठगी का शिकार हो गया.

ये भी पढ़ें: रुड़की के लिब्बरहेड़ी गांव में अवैध शराब के ठिकाने पर छापा, हजारों लीटर लहन और कच्ची मदिरा की नष्ट

कई आरोपी जा चुके हैं जेल: तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने कोतवाली पिथौरागढ़ में धारा 420 के तहत अभियोग पंजीकृत किया. पिथौरागढ़ पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह के आदेशानुसार, उपनिरीक्षक प्रदीप यादव के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा साइबर सेल की मदद से दो आरोपी रमेश प्रसाद पुत्र नरोत्तम गुप्ता निवासी कांदीवली वेस्ट थाना चारकोप और भरत सिंह पुत्र लेहरू सिंह निवासी दूध तलाई थाना कपासन जिला चित्तौड़गढ़ को मुंबई से गिरफ्तार किया गया है. पिथौरागढ़ पुलिस द्वारा पूर्व में कई ऑनलाइन ठगी और साइबर ठगी करने वालों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है.

ये भी पढ़ें: हरियाणा के युवक को बंधक बनाकर लूटा, ATM पिन पूछकर खाली किए एकाउंट, असलहा के साथ शातिर गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.