पिथौरागढ़: धारचूला पुलिस ने मूक बधिर युवती से सामूहिक दुष्कर्म करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है.
धारचूला कोतवाली प्रभारी केएस रावत बताया 20 जून को पीड़िता की मां ने पुलिस कार्यालय में तहरीर दी थी. जिसमें बताया गया कि 9 फरवरी 2023 को चेतन राम व रोहित सैलाल ने वादिनी की मूक बधिर पुत्री को वादिनी से मिलने पिथौरागढ़ लाने के बहाने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया. शिकायतकर्ता की तहरीर के पर पुलिस अधीक्षक निर्देश पर कोतवाली धारचूला में आरोपियों के खिलाफ 376(D) के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया. मामले को गम्भीरता से लेते हुए मुकदमे में नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की की गई. साथ ही घटना के बाद से फरार चल रहे आरोपियों की तलाश शुरू हुई.
इसके बाद पुलिस ने 22 वर्षीय रोहित सैलाल पुत्र लालू राम सैलाल, निवासी- ग्राम सैला पो धारचूला थाना/ तहसील धारचूला जिला पिथौरागढ़ उम्र- आर्मी तिराहा धारचूला के पास से गिरफ्तार किया. साथ ही 23 वर्षीय चेतन आगरी पुत्र देव आगरी, निवासी- ग्वाल गांव थाना धारचूला जिला पिथौरागढ़ को थाना जाजरदेवल पुलिस की मदद से सल्मोड़ा बैरियर, थाना जाजरदेवल के पास से गिरफ्तार किया गया जो भागने की फिराक में थे. दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है.