पिथौरागढ़: पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतों में बढ़ोत्तरी का कांग्रेस ने विरोध किया है. सोमवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने डीएम कार्यालय के बाहर प्रदर्शन करते हुए आक्रोश जाहिर किया. प्रदर्शनकारियों ने कहा जहां एक तरफ देश में कोरोना महामारी के कारण लोग बेरोजगार हो रहे हैं, वहीं दूसरी ओर मंहगाई बढ़ती ही जा रही है.
महंगाई के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी कार्यालय के सामने जमकर नारेबाजी की. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पेट्रोलियम पदार्थों के बढ़ाये गए मूल्यों को जल्द से जल्द वापस लेने की मांग की. प्रदर्शनकारी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कोरोना काल में केंद्र सरकार लोगों की आर्थिक मदद करने की बजाय परेशान करने का काम कर रही है.
पढ़ें- लंबे समय तक सुस्ती से भारत को विदेश व्यापार के मोर्चे पर हो सकता है नुकसान: एसबीआई रिपोर्ट
कांग्रेस ने कहा कोरोना काल में उद्योग, कारोबार और होटल व्यवसाय सभी बंद हैं, जिसके कारण लोग बेरोजगार हो चुके हैं. ऐसे में सरकार जरूरी चीजों के दाम बढ़ाकर जनता पर आर्थिक बोझ डाल रही है. जिससे आम जनता का जीना मुहाल हो गया है. प्रदर्शनकारी कार्यकर्ताओं ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा अगर समय रहते महंगाई कम नहीं की गई तो वे उग्र आंदोलन करेंगे, जिसकी जिम्मेदारी सरकार की होगी.