बेरीनाग: लोक निर्माण अतिथि गृह में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया. जहां सभी अपनी बातों को रख रहे थे. तभी कुछ कांग्रेसी दावेदारों के बीच तीखी बहस होनी शुरू हो गयी. बहस इतनी अधिक बढ़ गई कि कुछ कार्यकर्ताओं ने गाली- गलौज भी शुरू कर दी. जिससे बैठक के दौरान अफरा-तफरी का माहौल बन गया. वहीं, कुछ कार्यकर्ता बैठक में माहौल खराब होता देख वहां से निकल गये. जबकि कुछ कार्यकर्ता बीच बचाव में जुट गए.
पढ़ें- सरकार की अनदेखी से नाराज कुंजवाल, 24 घंटे के उपवास पर बैठे
हंगामे के दौरान वहां मौजूद लोगों ने बड़ी मुश्किल से बीच बचाव करके मामला शांत कराया. इस घटना के बाद कार्यकर्ताओं में आक्रोश देखने को मिला.