पिथौरागढ़: जिले में प्रस्तावित मेडिकल कॉलेज को लेकर विपक्ष ने राज्य सरकार पर निशाना साधा है. कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता मथुरा दत्त जोशी का कहना है कि 2016 में मेडिकल कॉलेज को स्वीकृति मिलने के बावजूद अभी तक भाजपा सरकार ने इस महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट को ठंडे बस्ते में डाल रखा है. जबकि इसके निर्माण के लिए केंद्र सरकार से धनराशि भी स्वीकृत हो चुकी है और प्राचार्य की तैनाती भी की जा चुकी है. लेकिन इतना समय बीतने के बावजूद मेडिकल कॉलेज की डीपीआर शासन में धूल फांक रही है.
पढ़ें: कोरोनाकाल में गर्भवतियों के लिए एम्स के चिकित्सकों की सलाह, टीके से ना घबरायें
बता दें कि बीते साल मार्च 2020 में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने पिथौरागढ़ में राजकीय मेडिकल कॉलेज खोले जाने का स्वीकृति पत्र सौंपा था. जिसके बाद शासन ने पद भी स्वीकृत कर दिए है, डीपीआर शासन स्तर पर लंबित पड़ी है.