पिथौरागढ़: बीते 9 महीनों से बंद पड़ी पिथौरागढ़ हवाई सेवा को शुरू करने की मांग तेज होने लगी है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नैनी-सैनी एयरपोर्ट में प्रदर्शन कर हवाई सेवा को तत्काल बहाल करने की मांग की है. कांग्रेसी कार्यकर्ताओं का कहना है कि करोड़ों की लागत से एयरपोर्ट बनाया गया है, लेकिन इसका लाभ स्थानीय लोगों को नहीं मिल पा रहा है.
गौरतलब है कि पिथौरागढ़ से दिल्ली और देहरादून के लिए शुरू की गई हवाई सेवा बीते साल 20 मार्च से बंद पड़ी है. ऐसे में पिथौरागढ़ में साल के पहले दिन हवाई सेवा को लेकर कांग्रेस सड़कों पर उतर आयी. हवाई सेवा शुरू नहीं होने से नाराज़ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आज (शुक्रवार) नैनी सैनी एयरपोर्ट पर धरना दिया. इस दौरान उन्होंने सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की. कांग्रेस का आरोप है कि वर्तमान सरकार ने पिथौरागढ़ की जनता को हवाई सेवा के नाम पर छलने का काम किया है.
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि पिथौरागढ़ को उड़ान योजना में शामिल करने करने के बावजूद सरकार यहां नियमित हवाई सेवा शुरू नहीं कर पाई. कांग्रेस प्रवक्ता मथुरा दत्त जोशी का कहना है कि सीमांत जिले में हवाई सेवा सामरिक नजरिये के साथ ही पर्यटन के लिहाज से भी काफी महत्वपूर्ण है. मगर इसे फिर से शुरू करने के लिए सत्ताधारी पार्टी के सांसद और विधायक कोई भी प्रयास करते नजर नहीं आ रहे हैं. कांग्रेसियों ने हवाई सेवा शीघ्र शुरू नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है.