पिथौरागढ़: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 संपन्न होने के साथ ही विवाद गहराने लगा है. डीडीहाट विधानसभा क्षेत्र में कई मतदाताओं के पोस्टल बैलेट एक ही व्यक्ति द्वारा डाले जाने का कथित वीडियो बहुत वायरल हो रहा है. कांग्रेस प्रत्याशी ने जिला मुख्यालय पहुंचकर जिलाधिकारी से मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है.
कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप पाल का कहना है कि पिछले कुछ दिनों से डीडीहाट विधानसभा क्षेत्र में एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में कथित रूप से एक ही व्यक्ति द्वारा कई मतदाताओं के पोस्टल बैलेट डाले जा रहे हैं. पोस्टल बैलेट डाल रहा व्यक्ति सुरक्षा बलों की ड्रेस पहने हुए है. कांग्रेस प्रत्याशी ने इसे गंभीर मामला बताते हुए कहा कि यह मामला लोकतंत्र पर बड़ा सवाल है और साथ ही निर्वाचन आयोग के निष्पक्ष चुनाव कराने के दावों की भी पोल खोल रहा है. उन्होंने जिलाधिकारी से पूरे मामले की जांच की मांग की. साथ ही साक्ष्य के रूप में जिलाधिकारी को पोस्टल बैलेट डाले जाने का वीडियो भी उपलब्ध कराया है.
पढ़ें: आर्मी सेंटर में पोस्टल बैलेट से हुई छेड़छाड़? हरीश रावत ने वायरल किया वीडियो
वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए जिलाधिकारी ने मामले की जांच कराए जाने का भरोसा कांग्रेस प्रत्याशी को दिया है. डीडीहाट के उपजिलाधिकारी अनुराग आर्य का कहना है कि ये मामला बेहद गंभीर है. साक्ष्य के आधार पर मामले में तुरंत एफआईआर करते हुए जांच के बाद आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.