बेरीनाग: प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या दिन पर दिन बढ़ती ही जा रही है. आज बेरीनाग क्षेत्र के एक गांव में एक युवक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. युवक 9 मई को अपनी पत्नी और बेटे के साथ दिल्ली से टैक्सी लेकर यहां पहुंचा था. प्रशासन ने युवक की पत्नी और बच्चे के सैंपल भी जांच के लिए हल्द्वानी भेजने की तैयारी कर ली है.
दरअसल, बीती 10 मई को गांव पहुंचने के बाद युवक को संस्थागत क्वारंटाइन कर दिया गया था. पिछले सप्ताह एक और युवक के कोरोना पाॅजिटिव होने पर संस्थागत क्वारंटाइन में रखे हुए सभी 22 लोगों को प्रशासन ने पर्यटक आवास गृह चैकोड़ी में रख दिया था. डाक्टरों की टीम ने सभी के सैंपल लेकर जांच के लिए हल्द्वानी भेजे थे. एक युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है.
ये भी पढ़ेंः कोविड-19 से जंग में एक दिन की सैलरी सीएम रिलीफ फंड में देंगे अधिकारी-कर्मचारी, फैसले का स्वागत
प्रशासन ने पॉजिटिव पाए गए युवक की पत्नी और बच्चे के सैंपल भी जांच के लिए हल्द्वानी भेजने की तैयारी कर ली है. युवक को प्रशासन ने पिथौरागढ़ में स्थित बेस चिकित्सालय में शिफ्ट किया है. एक सप्ताह के भीतर दो युवक कोरोना पाॅजिटिव मिलने पर क्षेत्र में हड़कंप मच गया है. वहीं, इससे पहले पाॅजिटिव मिले युवक के परिजनों की रिपोर्ट नेगेटिव आने पर प्रशासन ने राहत की सांस ली है. इसी के साथ ही पिथौरागढ़ जिले में कुल 21 कोरोना पॉजीटिव मरीज हो गए हैं.