पिथौरागढ़: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मंगलवार को सीमांत जिले पिथौरागढ़ के दौरे पर पहुंचे. यहां उन्होंने काली व गोरी नदी के संगम पर आयोजित 110 वर्ष पुराने जौलजीबी मेले का शुभारंभ किया. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने जौलजीबी मेले के लिए ₹10 लाख दिए जाने की घोषणा की. साथ ही कुमाऊं मंडल विकास निगम द्वारा काली नदी पर युवाओं के लिए आयोजित राफ्टिंग प्रशिक्षण कार्यक्रम का भी शुभारंभ किया.
-
LIVE: पिथौरागढ़ में जौलजीबी मेला-2023 का उद्घाटन कार्यक्रम में प्रतिभाग
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) November 14, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
https://t.co/seuh8fodqT
">LIVE: पिथौरागढ़ में जौलजीबी मेला-2023 का उद्घाटन कार्यक्रम में प्रतिभाग
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) November 14, 2023
https://t.co/seuh8fodqTLIVE: पिथौरागढ़ में जौलजीबी मेला-2023 का उद्घाटन कार्यक्रम में प्रतिभाग
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) November 14, 2023
https://t.co/seuh8fodqT
जौलजीबी मेले की शुरुआत करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि, जौलजीबी मेला भारत, नेपाल व तिब्बत के मध्य आपसी सौहार्द, व्यापारिक व सांस्कृतिक परंपरा को आगे बढ़ाने का काम करता है. यह मेला भारत व नेपाल देश के बीच संस्कृति, सभ्यता के साथ-साथ व्यापारिक संबंधों के विकास में बहुत महत्व रखता है. ये सांस्कृतिक मेला हमारी विलुप्त होती लोक विरासत को बचाने का काम कर रहा है और आने वाली पीढ़ी को पहाड़ की लोक संस्कृति से परिचित करवा रहा है.
इस मौके पर मुख्यमंत्री धामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाल ही में हुए पिथौरागढ़ आदि कैलाश दौरे का जिक्र करते हुए कहा कि पीएम की इस यात्रा से आज पूरा विश्व इस क्षेत्र को जानने लगा है. पीएम देश के सीमांत क्षेत्रों के विकास को लेकर काफी गंभीर हैं. इस सीमांत क्षेत्र के विकास के लिए काली नदी पर डबल लेन मोटर पुल का निर्माण किया जा रहा है, जिससे भारत और नेपाल देश के बीच व्यापारिक संबंधों को बढ़ावा मिलेगा. क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग का भी निर्माण व चौड़ीकरण किया जा रहा है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि भविष्य में यह पूरा क्षेत्र आवागमन और पर्यटन का बहुत बड़ा केंद्र बनेगा. सीएम ने बताया कि बहुत जल्द पिथौरागढ़ से हवाई सेवा शुरू की जाएगी. इसके लिए प्रक्रिया को पूरा किया जा रहा है. वहीं, आने वाले समय में यहां मेडिकल कॉलेज भी बनेगा. मुख्यमंत्री ने अपने 'विकल्प रहित संकल्प' को पूरा करने का वादा करते हुए कहा कि, जबतक इसे पूरा नहीं करते तबतक चैन से नहीं बैठेंगे.
बाल दिवस पर बच्चों की दी मिठाई: वहीं, इस दौरान मुख्यमंत्री ने कई विभागों द्वारा लगाई गई विकास प्रदर्शनी और स्टॉल्स का भी शुभारंभ किया. मुख्यमंत्री ने वहां मौजूद बच्चों को बाल दिवस पर बधाई दी और चॉकलेट बांटी.
इसे भी पढ़ें- यहां दिवाली के अगले दिन पत्थरबाजी की परंपरा, लहूलुहान होना माना जाता है सौभाग्य !, जाने इसके पीछे की कहानी
इसे भी पढ़ें- इस मंदिर में लगता है कुंवारे युवकों का मेला, दुल्हन की मांगते हैं मन्नत