ETV Bharat / state

पिथौरागढ़ में गंभीर बीमार बच्चे को डॉक्टर ने इमरजेंसी से लौटाया, OPD पर्चा बनाने के दौरान हो गई मौत! - बीमार बच्चे को डॉक्टर ने इमरजेंसी से लौटाया

पिथौरागढ़ के बीडी पांडे अस्पताल का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो के मुताबिक, माता पिता अपने 4 साल के बच्चे का इलाज कराने के लिए अस्पताल पहुंचे थे. ओपीडी में भीड़ थी तो वह इमरजेंसी में ले गई. लेकिन डॉक्टर ने ओपीडी में ही वापस भेज दिया. इस दौरान ओपीडी के बाहर खड़े खड़े बच्चे की मौत हो गई.

Pithoragarh
पिथौरागढ़
author img

By

Published : Sep 14, 2022, 10:56 AM IST

Updated : Sep 14, 2022, 1:10 PM IST

पिथौरागढ़: प्रदेश की बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था किसी से छिपी नहीं है. प्रदेश के अस्पतालों से डॉक्टरों की लापरवाही के किस्से समय-समय पर सामने आते रहते हैं. ऐसा ही मामला, सीमांत जनपद पिथौरागढ़ से सामने आया है. पिथौरागढ़ के बीडी पांडे अस्पताल (BD Pandey Hospital Pithoragarh) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है. वीडियो दो तीन दिन पुराना बताया जा रहा है. वीडियो के मुताबिक, माता पिता अपने 4 साल के बच्चे को लेकर अस्पताल पहुंचे थे.

बच्चे की हालत ज्यादा खराब थी, इसलिए माता पिता बच्चे को लेकर इमरजेंसी में गए. इमरजेंसी में मौजूद डॉक्टर ने माता पिता को यह कहकर लौटा दिया का अभी ओपीडी का समय है, ओपीडी में जाकर डॉक्टर को दिखाओ. इस दौरान ओपीडी में मरीजों की संख्या ज्यादा थी. बच्चे की मां ओपीडी का पर्चा बनाने के लिए लाइन में लग गई. लेकिन इस दौरान बच्चे ने दम तोड़ दिया.

पिथौरागढ़ में गंभीर बीमार बच्चे को डॉक्टर ने इमरजेंसी से लौटाया.

इस पूरी घटना को अस्पताल में मौजूद शख्स ने शूट कर वायरल कर दिया. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि बच्चे के पिता अपने मृत बच्चे को कंधे पर रख अपना सर पकड़े हुए हैं. जबकि बच्चे की मां का रो रोकर बुरा हाल है. ऐसे में सवाल खड़े हो रहे हैं कि राज्य में बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था के चलते कब तक लोग अपनी जान गंवाते रहेंगे.
ये भी पढ़ेंः रुद्रपुर में कैंटर ने बाइक सवार को कुचला, मौके पर मौत, CCTV कैमरे में कैद हुई घटना

वहीं, बीडी पांडे अस्पताल के सीएमएस जीएस नब्याल ने बताया कि बच्चा गंभीर स्थिति में अस्पताल पहुंचा था. 4 वर्षीय वंश पिथौरागढ़ के बिशाड़ गांव का था. जहां से परिवार वाले गंभीर हालत में अस्पताल लाए थे. बच्चे के शरीर के आंतरिक अंगों में खून जम गया था. डॉक्टर ने इमरजेंसी में बच्चों को देखा. इस दौरान परिवार वालों से जानकारी जुटाने के दौरान ही बच्चे की मौत हो गई. डॉक्टरों की टीम ने बच्चे को हरसंभव इलाज दिया, लेकिन उसको बचाया नहीं जा सका. ईटीवी भारत इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

पिथौरागढ़: प्रदेश की बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था किसी से छिपी नहीं है. प्रदेश के अस्पतालों से डॉक्टरों की लापरवाही के किस्से समय-समय पर सामने आते रहते हैं. ऐसा ही मामला, सीमांत जनपद पिथौरागढ़ से सामने आया है. पिथौरागढ़ के बीडी पांडे अस्पताल (BD Pandey Hospital Pithoragarh) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है. वीडियो दो तीन दिन पुराना बताया जा रहा है. वीडियो के मुताबिक, माता पिता अपने 4 साल के बच्चे को लेकर अस्पताल पहुंचे थे.

बच्चे की हालत ज्यादा खराब थी, इसलिए माता पिता बच्चे को लेकर इमरजेंसी में गए. इमरजेंसी में मौजूद डॉक्टर ने माता पिता को यह कहकर लौटा दिया का अभी ओपीडी का समय है, ओपीडी में जाकर डॉक्टर को दिखाओ. इस दौरान ओपीडी में मरीजों की संख्या ज्यादा थी. बच्चे की मां ओपीडी का पर्चा बनाने के लिए लाइन में लग गई. लेकिन इस दौरान बच्चे ने दम तोड़ दिया.

पिथौरागढ़ में गंभीर बीमार बच्चे को डॉक्टर ने इमरजेंसी से लौटाया.

इस पूरी घटना को अस्पताल में मौजूद शख्स ने शूट कर वायरल कर दिया. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि बच्चे के पिता अपने मृत बच्चे को कंधे पर रख अपना सर पकड़े हुए हैं. जबकि बच्चे की मां का रो रोकर बुरा हाल है. ऐसे में सवाल खड़े हो रहे हैं कि राज्य में बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था के चलते कब तक लोग अपनी जान गंवाते रहेंगे.
ये भी पढ़ेंः रुद्रपुर में कैंटर ने बाइक सवार को कुचला, मौके पर मौत, CCTV कैमरे में कैद हुई घटना

वहीं, बीडी पांडे अस्पताल के सीएमएस जीएस नब्याल ने बताया कि बच्चा गंभीर स्थिति में अस्पताल पहुंचा था. 4 वर्षीय वंश पिथौरागढ़ के बिशाड़ गांव का था. जहां से परिवार वाले गंभीर हालत में अस्पताल लाए थे. बच्चे के शरीर के आंतरिक अंगों में खून जम गया था. डॉक्टर ने इमरजेंसी में बच्चों को देखा. इस दौरान परिवार वालों से जानकारी जुटाने के दौरान ही बच्चे की मौत हो गई. डॉक्टरों की टीम ने बच्चे को हरसंभव इलाज दिया, लेकिन उसको बचाया नहीं जा सका. ईटीवी भारत इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

Last Updated : Sep 14, 2022, 1:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.