ETV Bharat / state

धारचूला की सड़क पर कार चालक कर रहा था स्टंट, इंस्टाग्राम पर डाला वीडियो, अब पुलिस ने निकाली हेकड़ी - धारचूला में कार से स्टंट

car driver stunt in Pithoragarh उत्तराखंड के पहाड़ की सड़कें यातायात की दृष्टि से संवेदनशील हैं. यहां ड्राइवर से जरा सी चूक हुई तो यात्रियों की जान जोखिम में आ जाती है. इसके बावजूद कुछ युवा उत्तराखंड के पहाड़ी जिलों की सड़कों पर स्टंट कर रहे हैं. पिथौरागढ़ के धारचूला से कार चालक के स्टंट का वीडियो वायरल हो रहा है. पुलिस ने इस स्टंटबाज की कार सीज करके इसका चालान कर दिया है.

Pithoragarh car stunt
पिथौरागढ़ समाचार
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 20, 2023, 7:26 AM IST

पिथौरागढ़: जिले की पुलिस ने स्टंटबाज युवक को सबक सिखाया है. युवक कार से स्टंटबाजी कर रहा था. पिथौरागढ़ पुलिस ने इंस्टाग्राम में वॉयरल हो रहे स्टंटबाजी के वीडियो का तुरंत संज्ञान लिया. युवक को वाहन सहित थाने लाकर उसकी काउंसलिंग की गई. जिस वाहन से युवक स्टंट कर रहा था उस वाहन को सीज कर दिया. युवक ने माफी मांगते हुए अन्य युवाओं से भी यातायात नियमों का पालन करने की अपील की.

  • कार से स्टंटबाजी करना युवक को पड़ा भारी

    पिथौरागढ़ पुलिस ने इंस्टाग्राम में वॉयरल स्टंटबाजी के वीडियो का तुरंत संज्ञान लेते हुए युवक को वाहन सहित थाने लाकर उसकी काउन्सलिंग करते हुए वाहन किया सीज।https://t.co/yxeywaolWS@uttarakhandcops @DIGKUMAUN pic.twitter.com/0ijYdIa3aV

    — Pithoragarh Police Uttarakhand (@PithoragarhPol) December 19, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

धारचूला में कार से स्टंट: ये घटना पिथौरागढ़ जिले के धारचूला कोतवाली क्षेत्र की है. इंस्टाग्राम में कार पर स्टंट करने का वीडियो वॉयरल हो रहा था. पहाड़ी सड़कों पर स्टंटबाजी के वीडियो पर पुलिस ने तुरंत संज्ञान लिया. पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़, लोकेश्वर सिंह के आदेशानुसार, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली धारचूला, कुंवर सिंह रावत के नेतृत्व में उप निरीक्षक मेघा शर्मा द्वारा त्वरित कार्रवाई की गई. खतरनाक स्टंटबाजी करने वाले कार चालक दीपक होतियाल निवासी पांगू थाना पागंला जिला पिथौरागढ़ को वाहन सहित थाने बुलाकर उसकी काउंसलिंग की गई.

पुलिस ने स्टंटबाज कार चालक को पकड़ा: कार चालक दीपक के विरुद्ध एमवी एक्ट की विभिन्न धाराओं में चालानी कार्रवाई की गई. इसके साथ ही दीपक होतियाल जिस कार से स्टंट कर रहा था उसको भी सीज किया गया. दीपक होतियाल को भविष्य में इस तरह का कृत्य न करने की सख्त हिदायत दी गई. उसके द्वारा अपनी गलती स्वीकार की गई. उसने अन्य युवाओं को भी इस तरह का खतरनाक स्टंट न करने और यातायात नियमों का पालन करने की अपील की. पिथौरागढ़ पुलिस द्वारा ऐसे अन्य स्टंटबाजों को भी चिन्हित किया जा रहा है, जिनके विरुद्ध सख्त वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: स्कॉर्पियो का रंग बदल हूटर बजाकर नोएडा के युवक कर रहे थे स्टंट, पुलिस ने की कार सीज, चालान भी कटा

पिथौरागढ़: जिले की पुलिस ने स्टंटबाज युवक को सबक सिखाया है. युवक कार से स्टंटबाजी कर रहा था. पिथौरागढ़ पुलिस ने इंस्टाग्राम में वॉयरल हो रहे स्टंटबाजी के वीडियो का तुरंत संज्ञान लिया. युवक को वाहन सहित थाने लाकर उसकी काउंसलिंग की गई. जिस वाहन से युवक स्टंट कर रहा था उस वाहन को सीज कर दिया. युवक ने माफी मांगते हुए अन्य युवाओं से भी यातायात नियमों का पालन करने की अपील की.

  • कार से स्टंटबाजी करना युवक को पड़ा भारी

    पिथौरागढ़ पुलिस ने इंस्टाग्राम में वॉयरल स्टंटबाजी के वीडियो का तुरंत संज्ञान लेते हुए युवक को वाहन सहित थाने लाकर उसकी काउन्सलिंग करते हुए वाहन किया सीज।https://t.co/yxeywaolWS@uttarakhandcops @DIGKUMAUN pic.twitter.com/0ijYdIa3aV

    — Pithoragarh Police Uttarakhand (@PithoragarhPol) December 19, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

धारचूला में कार से स्टंट: ये घटना पिथौरागढ़ जिले के धारचूला कोतवाली क्षेत्र की है. इंस्टाग्राम में कार पर स्टंट करने का वीडियो वॉयरल हो रहा था. पहाड़ी सड़कों पर स्टंटबाजी के वीडियो पर पुलिस ने तुरंत संज्ञान लिया. पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़, लोकेश्वर सिंह के आदेशानुसार, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली धारचूला, कुंवर सिंह रावत के नेतृत्व में उप निरीक्षक मेघा शर्मा द्वारा त्वरित कार्रवाई की गई. खतरनाक स्टंटबाजी करने वाले कार चालक दीपक होतियाल निवासी पांगू थाना पागंला जिला पिथौरागढ़ को वाहन सहित थाने बुलाकर उसकी काउंसलिंग की गई.

पुलिस ने स्टंटबाज कार चालक को पकड़ा: कार चालक दीपक के विरुद्ध एमवी एक्ट की विभिन्न धाराओं में चालानी कार्रवाई की गई. इसके साथ ही दीपक होतियाल जिस कार से स्टंट कर रहा था उसको भी सीज किया गया. दीपक होतियाल को भविष्य में इस तरह का कृत्य न करने की सख्त हिदायत दी गई. उसके द्वारा अपनी गलती स्वीकार की गई. उसने अन्य युवाओं को भी इस तरह का खतरनाक स्टंट न करने और यातायात नियमों का पालन करने की अपील की. पिथौरागढ़ पुलिस द्वारा ऐसे अन्य स्टंटबाजों को भी चिन्हित किया जा रहा है, जिनके विरुद्ध सख्त वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: स्कॉर्पियो का रंग बदल हूटर बजाकर नोएडा के युवक कर रहे थे स्टंट, पुलिस ने की कार सीज, चालान भी कटा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.