पिथौरागढ़: धारचूला सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ने यूज ग्लव्स सप्लाई करने वाली कंपनी के खिलाफ मामला दर्ज करा दिया गया है. केंद्र ने यह मुकदमा दिल्ली की एसके इंटरप्राइजेज कंपनी के खिलाफ दर्ज कराया है. बीते रोज पिथौरागढ़ डीएम ने निरीक्षण के दौरान धारचूला सीएससी में यूज किए गए ग्लव्स मिले थे. जिसके बाद डीएम ने स्वास्थ्य विभाग को ग्लव्स सप्लाई करने वाली कंपनी के खिलाफ केस दर्ज कराने के आदेश दिए थे.
पढ़ें: 9 पेटी अवैध शराब और विस्फोटक सामग्री के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
कंपनी को ब्लैक लिस्टेड करने की तैयारी
कंपनी को ब्लैक लिस्टेड करने की भी तैयारी की जा रही है. सीएमओ हरीश चंद्र पंत ने बताया कि सरकारी पोर्टल के माध्यम से मेडिकल सामग्रियां खरीदी गयी थी. जांच में पाया गया है कि कंपनी द्वारा कुछ पैकेट यूज ग्लव्ज के भेजे गए थे. इस विषम परिस्थिति में कंपनी को ऐसा नहीं करना चाहिए. मामले में कंपनी के खिलाफ कोरोना संक्रमण फैलाने और धोखाधड़ी का मामला दर्ज करा दिया गया है.