पिथौरागढ़: उत्तराखंड में रोजाना सड़क हादसे की संख्या में इजाफा हो रहा है. वहीं सीमांत जनपद पिथौरागढ़ में एक कार गहरी खाई में गिर (Pithoragarh car accident) गई, हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. बताया जा रहा है यह सड़क हादसा रविवार देर रात हुआ था, लेकिन लोगों को जानकारी आज सुबह मिली. वहीं पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
बताया जा रहा है जौलजीबी झूलाघाट मोटर मार्ग (Jauljibi Jhulaghat Motorway) पर एक कार संख्या UK 05 TA 3501 को खाई में गिरे लोगों ने देखा. जिसके बाद उन्होंने तत्काल इसकी सूचना नजदीकी पुलिस थाने को दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस और स्थानीय लोगों ने खाई में उतरकर दोनों शवों को रेस्क्यू किया. बताया जा रहा है कि कार सवार जौलजीबी मेले से लौट कर अपने घर जा रहे थे, तभी अचानक उनकी कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी.
पढ़ें-सितारगंज में हादसे में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत, ग्रामीणों ने रोड की जाम
घटना के बाद अस्कोट पुलिस (Pithoragarh Askot Police) ने शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. हादसे में सिमलखेत निवासी भुवन राम पुत्र श्यामू राम और राम (45) की मौत हो गई. बता दें कि उत्तराखंड में शुक्रवार और शनिवार को भी सड़क हादसों में 1 दर्जन से अधिक लोगों की जान जा चुकी है.