ETV Bharat / state

अदम्य साहस के लिए पिथौरागढ़ के देवेश जोशी सम्मानित, राष्ट्रपति से मिला गैलेंट्री अवॉर्ड

पिथौरागढ़ के कैप्टन देवेश जोशी को झारखंड के देवघर रोपवे के दुर्घटनाग्रस्त होने से ट्रॉली में फंसे पर्यटकों को बचाने के लिए शौर्य पुरस्कार दिया गया है. 15 अगस्त को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उन्हें सम्मानित किया. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी उन्हें बधाई दी है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Aug 17, 2022, 8:13 PM IST

बेरीनाग: भारतीय सेना में वर्ष 2020 में कमीशन प्राप्त कैप्टन देवेश जोशी (Capt Devesh Joshi) को उनके साहस, वीरता एवं उत्कृष्ठ कार्य के लिए 15 अगस्त 2022 को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा शौर्य पुरस्कार प्रदान किया गया. यह वीरता पुरस्कार उन्हें झारखंड के देवघर में रोपवे में फंसे यात्रियों को सकुशल निकालने हेतु ऑपरेशन त्रिकूट (Devesh Joshi honored on Deoghar ropeway operation Trikut) की सफलता पर प्रदान किया गया. 17 विभिन्न रोपवे के खराब होने के कारण सभी ट्रालियां बीच रास्ते में फंस गई थीं. जिनमें बच्चे, बुर्जुग, महिला, पुरुष सवार थे,

सेना द्वारा चलाए गए ऑरेशन त्रिकूट में लेफ्टिनेंट देवेश जोशी ने अपनी टीम का कुशल नेतृत्व एवं साहस का परिचय देते हुए सभी यात्रियों की जान बचाई. अपनी सेवा के दौरान कैप्टन देवेश जोशी के सेना के प्रति समर्पित होकर उत्कृष्ट कार्य करने पर मिले इस वीरता पदक की सूचना पाकर उनका परिवार एवं सभी मित्र हर्ष से अभिभूत हैं. कैप्टन देवेश जोशी मूल रूप से गणाई गंगोली, जिला पिथौरागढ़ के निवासी हैं.
ये भी पढ़ेंः उत्तरकाशी के दयारा बुग्याल में मनाया गया बटर फेस्टिवल, खेली गई मक्खन की होली

वर्तमान में इनका परिवार खटीमा में निवास करता है. इनके पिता राजकीय इंटर कॉलेज में शिक्षक एवं माता गृहणी हैं. पदक प्राप्त की सूचना पर विद्यालय के समस्त स्टाफ, प्रधानाचार्य, जनप्रतिनिधियों एवं सभी मित्रों द्वारा बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की गई. देवेश को पदक मिलने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिह धामी और विधायक फकीर राम टम्टा, ब्लॉक प्रमुख अर्चना गंगोला, पूर्व विधायक मीना गंगोला ने बधाई दी.

बेरीनाग: भारतीय सेना में वर्ष 2020 में कमीशन प्राप्त कैप्टन देवेश जोशी (Capt Devesh Joshi) को उनके साहस, वीरता एवं उत्कृष्ठ कार्य के लिए 15 अगस्त 2022 को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा शौर्य पुरस्कार प्रदान किया गया. यह वीरता पुरस्कार उन्हें झारखंड के देवघर में रोपवे में फंसे यात्रियों को सकुशल निकालने हेतु ऑपरेशन त्रिकूट (Devesh Joshi honored on Deoghar ropeway operation Trikut) की सफलता पर प्रदान किया गया. 17 विभिन्न रोपवे के खराब होने के कारण सभी ट्रालियां बीच रास्ते में फंस गई थीं. जिनमें बच्चे, बुर्जुग, महिला, पुरुष सवार थे,

सेना द्वारा चलाए गए ऑरेशन त्रिकूट में लेफ्टिनेंट देवेश जोशी ने अपनी टीम का कुशल नेतृत्व एवं साहस का परिचय देते हुए सभी यात्रियों की जान बचाई. अपनी सेवा के दौरान कैप्टन देवेश जोशी के सेना के प्रति समर्पित होकर उत्कृष्ट कार्य करने पर मिले इस वीरता पदक की सूचना पाकर उनका परिवार एवं सभी मित्र हर्ष से अभिभूत हैं. कैप्टन देवेश जोशी मूल रूप से गणाई गंगोली, जिला पिथौरागढ़ के निवासी हैं.
ये भी पढ़ेंः उत्तरकाशी के दयारा बुग्याल में मनाया गया बटर फेस्टिवल, खेली गई मक्खन की होली

वर्तमान में इनका परिवार खटीमा में निवास करता है. इनके पिता राजकीय इंटर कॉलेज में शिक्षक एवं माता गृहणी हैं. पदक प्राप्त की सूचना पर विद्यालय के समस्त स्टाफ, प्रधानाचार्य, जनप्रतिनिधियों एवं सभी मित्रों द्वारा बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की गई. देवेश को पदक मिलने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिह धामी और विधायक फकीर राम टम्टा, ब्लॉक प्रमुख अर्चना गंगोला, पूर्व विधायक मीना गंगोला ने बधाई दी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.