बेरीनाग: भारतीय सेना में वर्ष 2020 में कमीशन प्राप्त कैप्टन देवेश जोशी (Capt Devesh Joshi) को उनके साहस, वीरता एवं उत्कृष्ठ कार्य के लिए 15 अगस्त 2022 को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा शौर्य पुरस्कार प्रदान किया गया. यह वीरता पुरस्कार उन्हें झारखंड के देवघर में रोपवे में फंसे यात्रियों को सकुशल निकालने हेतु ऑपरेशन त्रिकूट (Devesh Joshi honored on Deoghar ropeway operation Trikut) की सफलता पर प्रदान किया गया. 17 विभिन्न रोपवे के खराब होने के कारण सभी ट्रालियां बीच रास्ते में फंस गई थीं. जिनमें बच्चे, बुर्जुग, महिला, पुरुष सवार थे,
सेना द्वारा चलाए गए ऑरेशन त्रिकूट में लेफ्टिनेंट देवेश जोशी ने अपनी टीम का कुशल नेतृत्व एवं साहस का परिचय देते हुए सभी यात्रियों की जान बचाई. अपनी सेवा के दौरान कैप्टन देवेश जोशी के सेना के प्रति समर्पित होकर उत्कृष्ट कार्य करने पर मिले इस वीरता पदक की सूचना पाकर उनका परिवार एवं सभी मित्र हर्ष से अभिभूत हैं. कैप्टन देवेश जोशी मूल रूप से गणाई गंगोली, जिला पिथौरागढ़ के निवासी हैं.
ये भी पढ़ेंः उत्तरकाशी के दयारा बुग्याल में मनाया गया बटर फेस्टिवल, खेली गई मक्खन की होली
वर्तमान में इनका परिवार खटीमा में निवास करता है. इनके पिता राजकीय इंटर कॉलेज में शिक्षक एवं माता गृहणी हैं. पदक प्राप्त की सूचना पर विद्यालय के समस्त स्टाफ, प्रधानाचार्य, जनप्रतिनिधियों एवं सभी मित्रों द्वारा बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की गई. देवेश को पदक मिलने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिह धामी और विधायक फकीर राम टम्टा, ब्लॉक प्रमुख अर्चना गंगोला, पूर्व विधायक मीना गंगोला ने बधाई दी.