ETV Bharat / state

बेरीनाग में भाजपा कार्यसमिति की बैठक, बिशन सिंह चुफाल ने गिनाईं उपलब्धि - Former BJP State President Bishan Singh Chufal

बेरीनाग में भारतीय जनता पार्टी कार्यसमिति की बैठक हुई, जिसमें बिशन सिंह चुफाल ने शिरकत की. इस दौरान उन्होंने भाजपा की कार्यशैली और सरकार की जमकर तारीफ की. वहीं, उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही गरीब कल्याणकारी योजना को गिनाया.

BJP Working Committee meeting in Pithoragarh
पिथौरागढ़ में भाजपा कार्यसमिति की बैठक
author img

By

Published : Jun 19, 2022, 6:25 PM IST

Updated : Jun 19, 2022, 7:37 PM IST

बेरीनाग: भारतीय जनता पार्टी कार्यसमिति की बैठक बेरीनाग विकासखंड सभागार में संपन्न हुई. जिला कार्यसमिति में बतौर मुख्य अतिथि बिशन सिंह चुफाल शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने कहा भाजपा विश्व की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी है. बीजेपी कार्यकर्ता भारतवर्ष को परम वैभव तक पहुंचाने का संकल्प लेता है. भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ता आधारित पार्टी है. इसीलिए यह संभव हुआ है कि चाय बेचने वाला का बेटा आज देश का प्रधानमंत्री है.

चुफाल ने कहा जब भी गरीब परिवार से जुड़ा व्यक्ति प्रधानमंत्री बना है, तब-तब गरीब कल्याण की अनेकों योजनाओं केंद्र सरकार द्वारा चलाई गई है. आज देश में गरीब कल्याण की अनेक योजनाओं से गरीबों का जीवन स्तर ऊपर उठ रहा है. गरीब को लिए रहने के लिए मकान, खाद्यान्न सामग्री, शौचालय, विद्युत कनेक्शन, उज्जवला योजना के तहत नि:शुल्क गैस कनेक्शन मिला है.

बिशुन सिंह ने कहा राज्य सरकार ने गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले परिवारों को साल में तीन गैस सिलेंडर मुफ्त देने की घोषणा की है. वहीं, दूसरी ओर पति-पत्नी को वृद्धा पेंशन, किसान सम्मान निधि आदि जैसी अनेकों कल्याणकारी योजनाएं गरीबों के लिए चलाई जा रही है. इतना ही नहीं आज देश की सीमाएं सुरक्षित हैं. विश्व में भारत का नाम हुआ है. देश की आर्थिक स्थिति मजबूत हुई है.

भाजपा कार्यसमिति की बैठक

ये भी पढ़ें: AGNIPATH SCHEME: आप ने केंद्र सरकार का फूंका पुतला, लगाया युवाओं के शोषण का आरोप

देश में चारों ओर सड़कों का निर्माण, रेलवे कनेक्टिविटी, विद्युत परियोजनाओं का निर्माण एवं दूरसंचार के क्षेत्र में कई अहम काम हुए हैं. यह सभी कार्य दिखाता है कि जनता के प्रति संवेदनशील सरकार है. इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के जिला प्रभारी कैलाश शर्मा ने कहा 21 जून को योग दिवस पर कार्यकर्ता प्रत्येक बूथ पर योग योग दिवस मनाएंगे.

वही, 23 जून को डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी का स्मृति दिवस एवं 6 जुलाई को उनकी जयंती को धूमधाम से मनाएंगे. 25 जून को आपातकाल दिवस को काला दिवस के रूप में मनाया जाएगा. जनपद के सभी मंडलों में मंडल कार्यसमिति बैठक कराई जाएंगी.

वहीं, सीएम पुष्कर सिंह धामी के खटीमा विधानसभा से चुनाव हारने की टीस भाजपा की कार्यसमिति की बैठक में देखने को मिली. कुछ पदाधिकारियों ने खटीमा हार पर एक दूसरे पर भी आरोप लगाते हुए दिखाई दिए, जो बैठक के बाद चर्चा का विषय बना रहा है.

बेरीनाग: भारतीय जनता पार्टी कार्यसमिति की बैठक बेरीनाग विकासखंड सभागार में संपन्न हुई. जिला कार्यसमिति में बतौर मुख्य अतिथि बिशन सिंह चुफाल शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने कहा भाजपा विश्व की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी है. बीजेपी कार्यकर्ता भारतवर्ष को परम वैभव तक पहुंचाने का संकल्प लेता है. भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ता आधारित पार्टी है. इसीलिए यह संभव हुआ है कि चाय बेचने वाला का बेटा आज देश का प्रधानमंत्री है.

चुफाल ने कहा जब भी गरीब परिवार से जुड़ा व्यक्ति प्रधानमंत्री बना है, तब-तब गरीब कल्याण की अनेकों योजनाओं केंद्र सरकार द्वारा चलाई गई है. आज देश में गरीब कल्याण की अनेक योजनाओं से गरीबों का जीवन स्तर ऊपर उठ रहा है. गरीब को लिए रहने के लिए मकान, खाद्यान्न सामग्री, शौचालय, विद्युत कनेक्शन, उज्जवला योजना के तहत नि:शुल्क गैस कनेक्शन मिला है.

बिशुन सिंह ने कहा राज्य सरकार ने गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले परिवारों को साल में तीन गैस सिलेंडर मुफ्त देने की घोषणा की है. वहीं, दूसरी ओर पति-पत्नी को वृद्धा पेंशन, किसान सम्मान निधि आदि जैसी अनेकों कल्याणकारी योजनाएं गरीबों के लिए चलाई जा रही है. इतना ही नहीं आज देश की सीमाएं सुरक्षित हैं. विश्व में भारत का नाम हुआ है. देश की आर्थिक स्थिति मजबूत हुई है.

भाजपा कार्यसमिति की बैठक

ये भी पढ़ें: AGNIPATH SCHEME: आप ने केंद्र सरकार का फूंका पुतला, लगाया युवाओं के शोषण का आरोप

देश में चारों ओर सड़कों का निर्माण, रेलवे कनेक्टिविटी, विद्युत परियोजनाओं का निर्माण एवं दूरसंचार के क्षेत्र में कई अहम काम हुए हैं. यह सभी कार्य दिखाता है कि जनता के प्रति संवेदनशील सरकार है. इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के जिला प्रभारी कैलाश शर्मा ने कहा 21 जून को योग दिवस पर कार्यकर्ता प्रत्येक बूथ पर योग योग दिवस मनाएंगे.

वही, 23 जून को डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी का स्मृति दिवस एवं 6 जुलाई को उनकी जयंती को धूमधाम से मनाएंगे. 25 जून को आपातकाल दिवस को काला दिवस के रूप में मनाया जाएगा. जनपद के सभी मंडलों में मंडल कार्यसमिति बैठक कराई जाएंगी.

वहीं, सीएम पुष्कर सिंह धामी के खटीमा विधानसभा से चुनाव हारने की टीस भाजपा की कार्यसमिति की बैठक में देखने को मिली. कुछ पदाधिकारियों ने खटीमा हार पर एक दूसरे पर भी आरोप लगाते हुए दिखाई दिए, जो बैठक के बाद चर्चा का विषय बना रहा है.

Last Updated : Jun 19, 2022, 7:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.