पिथौरागढ़: भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता सुरेश जोशी पिथौरागढ़ दौरे पर हैं. बेरीनाग में लोक निर्माण विभाग के अतिथि गृह में उन्होंने पत्रकार वार्ता की. जोशी ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत चल रहे कार्यक्रमों की जानकारी दी. सुरेश जोशी ने बताया कि देश के गांव गांव जाकर संकल्प यात्रा के माध्यम से केंद्र और राज्य सरकार के द्वारा चलाई जा जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जा रही है.
बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि यात्रा के माध्यम से मोदी सरकार के द्वारा किये ऐतिहासिक कार्यों की जानकारी आम जन तक पहुंच रही है. यात्रा को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. वहीं प्रदेश के युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में लगातार प्रदेश विकास के नये आयाम छू रहा है. हजारों युवाओं को रोजगार दिया जा चुका है. डबल इंजन की सरकार में विकास लगातार हो रहा है. पिथौरागढ़ में जिले में विकास की रफ्तार उन्होंने सबसे तेज बताई.
जल्द होगा कैबिनेट विस्तार: पत्रकार वार्ता के दौरान एक सवाल के जवाब में भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता सुरेश जोशी ने सरकार में रिक्त पदों, कैबिनेट के चार पदों को भरने की बात कही है. जिसके लिए केंद्र और प्रदेश नेतृत्व लगातार कार्य कर रहा है. विदित है प्रदेश में वर्तमान में कैबिनेट के चार पद रिक्त चल रहे हैं.
पत्रकार वार्ता में सुरेश जोशी के साथ विधायक फकीर राम टम्टा, ब्लॉक प्रमुख विनीता बाफिला, भाजपा नगर मंडल इन्द्र धानिक, जिला महामंत्री दीपक कार्की, पूर्व मंडल अध्यक्ष धीरज बिष्ट, नंदन बाफिला, विमलेश पंत, फकीर सिंह आदि मौजूद थे.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में जल्द हो सकता है मंत्रिमंडल का विस्तार, मंत्री बनने की जुगत में ये विधायक