बेरीनाग/रुद्रपुर: बीजेपी ने उत्तराखंड विधानसभा चुनाव को लेकर 59 प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है. जिसमें कई सीटिंग विधायकों का टिकट काट दिया गया है. जिससे उनके समर्थक कार्यकर्ताओं में रोष देखा जा रहा है. इसी कड़ी में गंगोलीहाट विधायक मीना गंगोला के समर्थकों ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष को पत्र लिखकर प्रत्याशी बदलने की मांग की है.
विधायक मीना गंगोला का टिकट काटे जाने के विरोध में भाजपा कार्यकर्ताओं ने विधायक आवास पर ब्लॉक प्रमुख गंगोलीहाट अर्चना गंगोला के नेतृत्व में बैठक की. बैठक में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक को पत्र लिखकर बताया गया कि मीना गंगोला एक दलित महिला होने के साथ ही निर्धन परिवार से हैं. मीना गंगोला ने गंगोलीहाट विधानसभा के हर गांव का विकास किया है. संगठन और सरकार के कार्यों को बखूबी निभाया है.
उनके द्वारा गंगोलीहाट विधानसभा में ऐतिहासिक कार्य किये गये हैं, जो पिछले 20 वर्षों में नहीं किये गये. विधायक की साफ स्वच्छ छवि होने के साथ ही जनता और पार्टी में ईमानदार छवि रही है. कार्यकर्ताओं ने अविलंब टिकट पर पुनर्विचार करने की मांग की. साथ ही कहा कि यदि शीघ्र टिकट नहीं बदला जाता है तो पार्टी को गंभीर परिणाम भुगतने होंगे. पार्टी ने कार्यकर्ताओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का कार्य किया हैं.
ये भी पढ़ें: 2016 की 'गलती' मानकर हरक सिंह रावत ने थामा 'हाथ', हरीश रावत ने किया 'स्वागत'
वहीं, गदरपुर से टिकट नहीं मिलने पर वरिष्ठ बीजेपी नेता रविंद्र बजाज ने समर्थकों के साथ पार्टी छोड़ने की घोषणा कर दी है. उन्होंने कहा बीजेपी ने लगातार दूसरी बार अरविंद पांडे को प्रत्याशी बनाया है. उन्होंने आरोप लगाया कि अरविंद पांडे ने दस सालों में पार्टी कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न करने का काम किया है. हर चुनाव में कार्यकर्ताओं की आवाज को दबाया है. इसकी लगातार जानकारी पार्टी को भी दी गई है, लेकिन पार्टी ने कोई कार्रवाई नहीं की.
उन्होंने पार्टी पर भी जमीनी कार्यकर्ताओं की उपेक्षा करने का आरोप लगाया. वहीं, टिकट नहीं मिलने पर कहा कि अभी चुनाव लड़ने की उनकी कोई मंशा नहीं है. समर्थकों के साथ बैठक कर इस पर विचार किया जाएगा.