बेरीनाग: नियम विरूद्ध वाहन चलाने वालों के खिलाफ पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया. थानाध्यक्ष सुशील जोशी के नेतृत्व में बेरीनाग थाना क्षेत्र में पुलिस ने क्षमता से अधिक सवारी बैठाने, तेज गति से वाहन चलाने और बिना हैलमैट दो पहिया वाहन चलाने वालों करीब तीन दर्जन वाहनों का चालान कर जुर्माना वसूला . बेरीनाग नगर क्षेत्र में कोविड-19 के तहत बिना मास्क के बाजार निकले लोगों का चालान कर जुर्माना वसूला गया. वहीं, इस दौरान पुलिस ने निःशुल्क मास्क वितरण किया.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में पहले दिन केवल 70% कोरोना टीकाकरण, लक्ष्य से चूका स्वास्थ्य विभाग!
थानाध्यक्ष सुशील जोशी ने बताया कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा. किसी भी हालत में नियमों के खिलाफ वाहन चलाने वालों को छोड़ा नहीं जाएगा. इस अभियान में एसआई मिनाक्षी रौतेला, आर.एस धौनी, मनोज धौनी, सिपाही मोहन सिंह, सुन्दर जेठी आदि मौजूद थे.