बेरीनाग: लॉकडाउन के बाद भी शराब तस्करों के हौसले बुलंद हैं. शराब माफिया बंदी के दौरान शराब बेचने की फिराक में जुटे हुए हैं. तहसील प्रशासन को नागिलागांव के धूरा गांव में बड़ी मात्रा में कच्ची शराब बनाये जाने की सूचना मिली थी. जिस पर नायब तहसीलदार पंकज चंदोला के नेतृत्व में राजस्व टीम ने छापेमारी की.
छापेमारी के दौरान खेतों में अवैध शराब बना रहे लोग भागने में कामयाब हो गए. राजस्व विभाग की टीम ने खेतों में जगह-जगह बनाई गई भट्टियों को तोड़ा और 144 गैलन में रखे 1100 लीटर कच्ची शराब को नष्ट किया. तहसीलदार पंकज चंदोला के मुताबिक शराब बनाने वाले लोगों का सुराग हाथ लगा है. राजस्व टीम जल्द ही आरोपियों को पकड़ने में कामयाबी हासिल करेगी.
ये भी पढ़ें: गंगोत्री धाम में 'नमो-नमो', पीएम मोदी के नाम से हुई पहली पूजा
बता दें कि धूरा गांव के ग्रामीणों ने प्रशासन से कच्ची शराब बनाए जाने की शिकायत की थी. लेकिन प्रशासन की उदासीनता की वजह से शराब माफिया अपने मंसूबों में कामयाब हो जाते थे.